IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली और 3 रनों से जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी, लेकिन धोनी के दो छक्कों के बावजूद CSK जीत हासिल नहीं कर सकी।
मैच के बाद धोनी का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उनके फैन्स को झटका लग सकता है। इस वीडियो में धोनी घुटने की दर्द के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
CSK फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, एक योद्धा, एक अनुभवी, एक चैंपियन - द वन एंड ओनली!
यहां देखिए सीएसके द्वारा शेयर किया गय वीडियो
A warrior. A veteran. A champion - The One and Only! 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2023
Full post match 📹 https://t.co/LuLJ13LVt3#CSKvRR #WhistlePodu #Yellove 💛 @msdhoni pic.twitter.com/dgsuPgT92y
आखिरी गेंद पर हारी CSK
मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जोस बटलर ने राजस्थान के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पडिक्कल, हेटमायर और अश्विन ने क्रमश: 38, 30 और 30 रनों का योगदान दिया। CSK की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रुतुराज गायकवाड़ सस्ते में आउट होकर चलते बने। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे ने महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई और टीम की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने मीडिल ओवरों में विकेट चटकाते हुए मैच राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया।
क्रीज पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा थे और चेन्नई को आखिरी के दो ओवरों में जीत के लिए 40 रन चाहिए थे। रवींद्र जडेजा ने 19वें ओवर में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 19 रन बटोरे। अब अंतिम ओवरों में चेन्नई को 21 रनों की जरूरत थी। सामने थे महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाजी करने आए संदीप शर्मा।
संदीप शर्मा ने दबाव में दो वाइड बॉल फेंक दी, इसके बाद दो गेंदों पर दो छक्के लगे। अब आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, लेकिन संदीप शर्मा ने एमएस धोनी को सटीक यॉर्कर फेंकी, जिस पर सिर्फ एक रन बना और इस तरह राजस्थान जीत गई।