Indian T20 League Auction: 15 नवंबर 2022 को इंडियन टी-20 लीग की सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है। इसके साथ ही, टीमों ने दूसरी टीम से ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची भी साझा की। हालांकि, कायरन पोलार्ड ने अगले सत्र से पहले मुंबई टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है। ऐसे में सभी टीमें कोशिश करेंगी की वह इन्फॉर्म खिलाड़ियों को टीम से बाहर करें और फॉर्म वाले खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम बनाए।
अब सभी फैंस और क्रिकेट फ्रेंचाईजी को इंतजार है अगले महीने होने वाले इंडियन टी-20 लीग के ऑक्शन का। बता दें कि यह ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा। कई खिलाड़ी आएंगे और कई खिलाड़ी इस ऑक्शन से ढेरों पैसा लेकर जाएंगे। ऐसे में आइए हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करें जिसे धोनी अगले महीने होने वाले ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।
3. आदिल रशीद
हाल ही में हुए 20-20 वर्ल्ड कप में लेग स्पिनर का बोलबाला रहा है। उस हिसाब से लेग स्पिनर अब टी-20 में भारी डिमांड में रहेंगे। और इस बार टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है, जिसका मतलब यह है की स्पिनर का जलवा और बढ़ने वाला है। आदिल रशीद को भी पता है कि इस बार उनकी जरूरत बहुत होने वाली है इसलिए उन्होंने इस लीग के लिए अपना नाम दे दिया है।
आपको बता दें कि, आदिल रशीद पंजाब की टीम का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। लेकिन अब आदिल रशीद को भी इज्जत चाहिए। 20-20 वर्ल्ड कप फाइनल में उनका प्रदर्शन साफ दर्शाता है कि क्यों वह सबसे ज्यादा महंगे बिक सकते हैं और एमएस धोनी की नजर उनपर क्यों रहेगी। पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में बैकफुट पर ले जानें वाले आदिल रशीद ही थे। उन्होंने बाबर आजम को जिस गूगली पर आउट किया था उसमें कई अच्छे बल्लेबाज भी आउट हो जाते। अब बस ऑक्शन का इंतेजार होगा।
2. कैमरून ग्रीन
20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेला था। उस मैच में कैमरून ग्रीन ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था। ग्रीन ने डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग की और उतने ही आराम से ऑल राउंडर के तौर पर गेंदबाजी भी की।
ग्रीन इस साल की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टी-20 में आठ मैचों में 173.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए और सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट भी लिए।
ग्रीन ने 1 से लेकर 7 नंबर तक बल्लेबाजी की है और हर नंबर तक खेलने मे सक्षम है। गेंदबाजी के कारण भी वह टीम में 5वें गेंदबाज के भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए धोनी इस खिलाड़ी को भी अपनी लिस्ट में शामिल करके बैठे होंगे।
1. सैम करन
एक प्लेयर जो इंडियन टी-20 लीग में सबसे महंगा बिकेगा वह इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन हैं। इस प्लेयर ने हाल ही में समाप्त हुए 20-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर पूरी क्रिकेट जगत के सामने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। सैम करन चेन्नई के लिए इस लीग में खेल चुके हैं और वह खुद धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
पिछले साल चोटिल होने के कारण वह लीग में उपलब्ध नहीं हो सकते थे, इसलिए चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था। अब सैम करन पूरे फॉर्म में वापसी करके लौटे हैं। ऐसे में धोनी और चेन्नई पूरी कोशिश करेगी की करन उनकी टीम में आए।