MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि एमएस धोनी जिस 7 नंबर की जर्सी पहनते थे, उसे अब कोई और नहीं पहन सकेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से यह भी कहा है कि वे इस जर्सी का चयन न करें.
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के एक बहुत अच्छे लीडर हैं। जब वह टीम के कप्तान थे, उन्होंने तीन महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीती थी। आज तक ऐसा कोई भी कप्तान नहीं कर सका है। उन्होंने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता। फिर, उन्होंने 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
धोनी के क्रिकेट जगत में काफी फैंस हैं और उन्होंने काफी प्यार पाया है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उनका जर्सी नंबर 7 उनके खास प्रतीक की तरह है.
एमएस धोनी की जर्सी हुई रिटायर - इंडियन क्रिकेट बोर्ड
खबर आ रही थी कि उनकी इस जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया है और कोई दूसरा प्लेयर अब इसे नहीं पहन पाएगा। इसी खबरों के बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने इसे आधिकारिक कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा गया,
युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के प्लेयर्स को ये बता दिया गया है कि वो एम एस धोनी के सात नंबर की जर्सी का चयन ना करें। एम एस धोनी के योगदान के लिए उनके सात नंबर की जर्सी को बीसीसीआई ने रिटायर करने का फैसला किया है। किसी भी नए खिलाड़ी को सात नंबर की जर्सी नहीं मिलेगी और 10 नंबर की जर्सी भी पहले से ही रिटायर है।
आपको बता दें कि एम एस धोनी की ही तरह सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को भी सचिन के सम्मान में रिटायर कर दिया गया था।