इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा चरण रविवार, 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। अधिकांश फ्रेंचाइजी ने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम में बुला लिया है। हालांकि, मुजीब उर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अभी नहीं जुड़ सके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के स्पिनर को अभी तक यूएई के लिए वीजा नहीं मिल सका है, जिसके कारण वह अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल नहीं हो पाये हैं। इसका खुलासा एक सूत्र ने किया है। स्पिनर मुजीब उर रहमान यूएई की पिचों पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम खिलाड़ी हो सकते हैं।
22 सितंबर को सनराइजर्स का पहला मैच
सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा कि कोई तय समय नहीं है कि मुजीब उर रहमान कब फ्रेंचाइजी टीम में शामिल होंगे। उनके प्रवेश वीजा पर अभी काम जारी है और जल्द ही अपडेट किया जाएगा। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।
राशिद खान और मोहम्मद नबी दोनों यूएई पहुंचे
मुजीब के यूएई नहीं आने के खबर के बावजूद सूचना है कि उनके हमवतन राशिद खान और मोहम्मद नबी दोनों यूएई पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय क्वारंटाइन में हैं और जल्द ही सनराइजर्स कैंप से जुड़ेंगे। आईपीएल 2021 के पहले चरण में खराब प्रदर्शन के बाद हैदराबाद दूसरे चरण की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
अलग-अलग देश से आने वाले खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग क्वारंटाइन नियम
क्वारंटाइन नियमों के बारे में बात करें तो कैरेबियन प्रीमियर लीग और एसए-एसएल सीरीज से आने वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल होने से पहले दो दिन के लिए क्वारंटाइन होना होगा। हालांकि, इंग्लैंड से आए खिलाड़ियों को अपने दस्ते में शामिल होने के लिए छह दिनों तक क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार सीपीएल और एसए-एसएल सीरीज से आने वाले खिलाड़ी दो दिन आइसोलेशन में रहेंगे। आने पर पहले दिन वे अपने कमरे में जाएंगे और फिर अगले दिन उनका टेस्ट किया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद ही सभी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल हो सकेंगे।