Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बिना कोई मैच खेले ही टीम से बाहर हुए मुकेश कुमार, सामने आई ये वजह

मुकेश कुमार रणजी ट्रॉफी 2022-23 में झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के लिए बंगाल टीम के साथ जुड़ गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बिना कोई मैच खेले ही टीम से बाहर हुए मुकेश कुमार, सामने आई ये वजह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले खबर आई है कि अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार ने टीम का साथ छोड़ दिया है, जिन्हें इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था।

Advertisment

मुकेश कुमार रणजी ट्रॉफी 2022-23 में झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के लिए बंगाल टीम के साथ जुड़ गए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। वह घरेलू टी-20 सीरीज के लिए चुने अनकैप्ड कैप्ड खिलाड़ियों में से एक थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में मुकेश कुमार को खेलने का मौका नहीं मिला और अब वह तीसरे टी-20 मुकाबले को भी मिस करेंगे। हालांकि, उनके बंगाल से जुड़ने की कोई आधिकारिक जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नहीं आई है। इस तरह यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मुकेश कुमार बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

मुकेश कुमरा को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार

Advertisment

बहरहाल, मुकेश कुमार को कई सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं। उन्हें अब भी भारतीय जर्सी में देश के लिए खेलने का इंतजार है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ईडन गार्डन्स में झारखंड के खिलाफ 2022-23 के रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मैच में शानदार शुरुआत की। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 15 ओवर गेंदबाजी की है और दो विकेट लिए हैं। उनका पहला शिकार ऑलराउंडर अनुकुल रॉय बने। वहीं पंकज किशोर कुमार दूसरे शिकार बने।

बंगाल बनाम झारखंड क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात करें तो बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 77 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

Cricket News India General News New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ