पाकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच हुआ, जिसमें मुल्तान सुल्तान ने 117 रन से भारी जीत दर्ज की। यह रनों के मामले में पीएसएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। वहीं दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 22 रनों से हराया। कराची किंग्स की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।
मैच-25 रिपोर्ट
पीएसएल के 25वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शान मसूद और मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। मसूद ने 38 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 54 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली। रिजवान ने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए।
वहीं रिले रोसोव ने सिर्फ 26 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन पहाड़ जैसे स्कोर के दबाव में ग्लेडिएटर्स की टीम बिखर गई। पूरी टीम 15.5 ओवर में 128 रन पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। उमर अकमल (50 रन) और जेसन रॉय (38 रन) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
मैच-26 रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराची किंग्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम को दूसरे ही ओवर में झटका लगा। जो क्लार्क 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शरजील खान भी जल्द आउट हो गए। कासिम अकरम ने 26 रन बनाए, जबकि बाबर आजम 39 रनों का योगदान दें सके। मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं सके। लुईस ग्रेगरी ने अंतिम ओवरों में 28 रन बनाए। इस प्रकार कराची किंग्स ने सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। कलंदर्स की ओर से जमान खान और राशिद खान ने 4-4 विकेट हासिल किए।
टारगेट का पीछा करने उतरी कलंदर्स को 4 ओवर के अंदर को दो झटके लगे। इसके बाद 52 रन के स्कोर पर कामरान गुलाम 13 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद हफीज अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन 12वें ओवर में वह रन आउट हो गए। उन्होंने 24 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके बाद हैरी ब्रुक (26 रन) और डेविड वीजे (31 रन) ने छोटी पारियां खेली खेली, लेकिन ये नाकाफी था। पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी और मुकाबला 22 रन से हार गई। कराची किंग्स की ओर से मिर हम्जा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।