पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को कराची किंग्स इस सीजन में अपनी पहली जीत से फिर चूक गई। इस बार मुल्तान सुल्तान ने उसे 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तान अंकतालिका में शीर्ष पहुंच गई है। वह प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है। मोहम्मद रिजवान के 76 रन और शान मसूद के 45 रनों की बदौलत मुल्तान ने ये जीत दर्ज की। इससे पहले कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान बाबर आजम का ये फैसला उल्टा पड़ गया और वह दूसरे ओवर में सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शरजील खान और जो क्लार्क ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि जो क्लार्क 40 रन बनाकर ताहिर का शिकार हुए। इसके बाद शरजील खान भी चलते बने। उन्होंने 34 गेंदों में 36 रन बनाए। अंतिम ओवरों में रोहेल नजीर (21 रन), मोहम्मद नबी (21 रन) और ईमाद वसीम ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।
रिजवान-मसूद ने दिलाई शानदार शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने शतकीय साझेदारी करते हुए जीत की नींव रख दी। रिजवान ने 56 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। इसके साथ मसूद ने भी 41 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। हालांकि, जब टिम डेविड 18वें ओवर में आउट हुए, तो मुल्तान को जीत के लिए 14 गेंदों में 34 रन की जरूरत थी, जो बनाना थोड़ा कठिन लग रहा था।
लेकिन खुशदिल शाह ने क्रिस जार्डन के अंतिम ओवर में 20 रन ठोक डाले। पारी के अंतिम ओवर में उम्मेद आसिफ 9 रनों का बचाव नहीं कर सके और इस प्रकार कराची किंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। खुशदिल शाह ने 9 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि रिले रोसोव ने 5 गेंदों में 14 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज मैच जीताकर नाबाद लौटे। मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।