पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शुक्रवार को मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। इम मैच में राइली रूसो और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुल्तान ने 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन पर सिमट गई और 56 रन से मुकाबला हार गई। यह मुल्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।
मुल्तान ने बनाया 210 रनों का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने राइली रूसो और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाजों शान मसूद और रिजवान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इस साझेदारी में मसूद ने 20 रन बनाए।
वहीं इसके बाद रिजवान- रूसो ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। रिजवान ने 9 चौके और एक छक्के की बदौलत 42 गेंदों में 66 रन बनाए। जबकि राइली रूसो ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अंत में डेविड मिलर और कायरन पोलार्ड ने कुछ बड़े हिट लगाए और टीम का स्कोर 210 तक पहुंचाया।
पोलार्ड ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए। वहीं मिलर ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे। पेशावर की ओर से सलमान इरशाद ने दो विकेट चटकाए, जबकि सूफियान मुकीम ने एक विकेट लिया।
बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी और बाबर आजम व मोहम्मद हैरिस की सलामी जोड़ी ने तेजी से पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हालांकि, बाबर आजम केवल 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सईम अयूब ने हैरिस का पूरा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने रन गति को बनाए रखा।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े थे कि 9वें ओवर में मोहम्मद हैरिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए। इसके बाद पेशावर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अयूब एक छोर से टिके रहे, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए। 15वें ओवर में अयूब भी 53 रन बनाकर चलते बने। उन्हें उसामा मीर ने बोल्ड किया।
उनके आउट होते ही पेशावर की उम्मीदे भी खत्म हो गई। पूरी टीम 18.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। मुल्तान की ओर से एहसानुल्लाह और उसामा मीर ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि अब्बास अफरीदी को 2 और कार्लोस ब्रैथवेट को एक विकेट मिला।