पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स को 28 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 164 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इससे पहले कप्तान मोहम्मद रिजवान और रिले रोसोव की शानदार अर्धशतक की मदद से मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 163 रन का स्कोर बनाया।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के दौरान लाहौर कलंदर्स को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद कामरान गुलाम और फखर जमान ने दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। लेकिन दो विकेट जल्दी खोने के बाद कलंदर्स का स्कोर 48 रन पर 3 विकेट हो गए। हालांकि, हैरी ब्रुक ने जमान का साथ निभाया और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
इसके बाद 15वें ओवर मुल्तान सुल्तान ने बड़ी मछली फंसाई और फखर जमार को 63 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जमान ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद के कुछ खास नहीं कर सके और कलंदर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। मुल्तान की ओर से शहनवाज दहानी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि डेविड विली ने 2 विकेट हासिल किए।
रिजवान और रिले की मदद से मुल्तान सुल्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
इससे पहले, मुल्तान सुल्तान के लिए शान मसूद को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर गंवाने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और आमिर अजमत ने दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सातवें ओवर में अजमत 22 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। अजमत के आउट होने के बाद क्रीज पर रिले रोसोव आए।
उन्होंने तूफानी पारी खेली और 42 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान के साथ रिले रोसोव ने तीसरे विकेट के लिए अनबीटेन 113 रन की पार्टनरशिप निभाई। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स की ओर से हाफिज और समित पटेल को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तान की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई है। वहीं लाहौर कलंदर्स को एक और मौका मिलेगा।