Advertisment

PSL 2022: क्वालीफायर से पहले मुल्तान सुल्तान के लिए बुरी खबर, धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड हुए कोरोना पॉजिटिव

पीएसएस 2022 के पहले क्वालीफायर से पहले मुल्तान सुल्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tim David (Photo Source: Twitter)

Tim David (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में आज होने वाले क्वालीफायर से पहले मुल्तान सुल्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार और धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। क्वालीफायर में जगह बनाने वाली मुल्तान सुल्तान की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर है और यहां तक पहुंचाने में टिम डेविड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisment

25 वर्षीय टिम डेविड ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। सलामी बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत के बाद टिम डेविड ने मुल्तान सुल्तान के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की टॉप 10 की सूची में शामिल है। उन्होंने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने मुल्तान सुल्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं।

टीम प्रबंधन ने नहीं की पुष्टि

हालांकि, मुल्तान सुल्तान की टीम प्रबंधन ने टिम डेविड के कोरोना संक्रमित होने की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। लेकिन जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक क्वालीफायर से पहले डेविड वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसके पहले ही कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कमेंटेटर उरोज मुमताज भी कोरोना संक्रमित हुए। न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन भी पिछले सप्ताह वायरस से संक्रमित हुए।

Advertisment

खिलाड़ियों की बात करें तो पेशावर जाल्मी के तीन खिलाड़ी सोहेल खान, उस्मान कादिर, बेन कटिंग और उनके मेंटोर हाशिम अमला भी पहले कोरोना वायरस से संपर्क में आए थे।

अब भले ही मुल्तान सुल्तान को टिम डेविड की अनुपस्थिति में क्वालीफायर में भिड़ना होगा, लेकिन टीम के पास मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं। कप्तान मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज शान मसूद भी अच्छे लय में हैं। दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। इसके बाद रिले रोसोव के आने से टीम को मजबूती मिली है। वह अपनी क्लीन हिटिंग से विपक्षी गेंदबाजों के लिए कहर ढा रहे हैं।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Multan Sultan