Advertisment

PSL 2022 : मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स पर दर्ज की 5 विकेट से जीत, तो ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को दी मात

पीएसएल में शनिवार को पहले मैच में मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shan Masood and Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter/Multan Sultans)

Shan Masood and Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter/Multan Sultans)

पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को डबल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के दम पर मुल्तान सु्ल्तान ने 5 विकेट से मुकाबला जीता, जबकि दूसरे मैच में गेंदबाजों ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए काम आसान किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स 113 रन पर ढेर हो गई। जवाब में ग्लैडिएटर्स ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

मैच-1 रिपोर्ट

ऑलराउंडर खुशदिल शाह के शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। शनिवार कराची के नेशनल स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीता और लाहौर कलंदर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया। कलंदर्स की ओर से फखर जमान ने शुरू से ही मुल्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और आउट होने से पहले 35 गेंदों में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे ।

इसके बाद कामरान गुलाम ने 43 रनों की तेज पारी के साथ रन बनाना जारी रखा और अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए। हफीज और बेन डक जल्दी आउट हो गए। अंत में डेविड विजे और राशिद खान की तेजतर्रार पारियों की मदद से लाहौर कलदंर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 206 रन बनाए।

Advertisment

टारगेट का पीछा करने उतरी मुल्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जल्दी ही अपना-अपना अर्धशतक जड़ दिया और लाहौर कलंदर्स के हाथों से मैच निकाल लाए। 150 रन के स्कोर पर मुल्तान को पहला झटका लगा, जब शान मसूद 83 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान का शिकार हो गए। इसके बाद रिजवान भी जल्द आउट हो गये। उन्होंने 69 रन बनाए। हालांकि 26 वर्षीय खुशदिल शाह भारी दबाव के बीच क्रीज पर आए और 18 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मैच जीताकर लौटे।

मैच-2 रिपोर्ट

शनिवार को पीएसएल में खेले गए दूसरे मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर कराची के नेशनल स्टेडियम में गेंदबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। शुरुआती पांच विकेट सिर्फ 34 रन पर ही गिर गए। इसके बाद टीम उबर नहीं सकी और पूरी टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई। बाबर आजम ने सर्वाधिक 29 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। ग्लैडिएटर्स की ओर से नसीम शाह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कोई जोखिम नहीं उठाया और पहले विकेट के लिए अहसान अली और विल स्मीड ने 76 रन जोड़े। हालांकि 30 रन के निजी स्कोर पर विल मोहम्मद इमरान के शिकार बने। इसके बाद बेन डकेट भी जल्द आउट हो गए। हालांकि इसके बाद अहसान अली और सरफराज अहमद ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और 8 विकेट से मुकाबले में जीत दिलाई। अहसान अली नाबाद 57 रन बनाकर लौटे, जबकि सरफराज 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Quetta Gladiators Karachi Kings Multan Sultan Lahore Qalander