इंडियन टी-20 लीग मीडिया राइट्स के लिए डिज्नी, सोनी, अमेजन जैसी कंपनियां रेस में

हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-27 के अगले चक्र के लिए इंडियन टी-20 लीग के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी किया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इस समय इंडियन टी-20 लीग का 2022 संस्करण महाराष्ट्र राज्य में खेला जा रहा है, जिसमें कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। फिलहाल बीसीसीआई टूर्नामेंट को लेकर व्यस्त है, लेकिन उसने आगामी संस्करणों की योजनाओं पर भी काम करना शुरू कर दिया है।

Advertisment

हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-27 के अगले चक्र के लिए इंडियन टी-20 लीग के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी किया था। अब खबर है कि मौजूदा प्रसारक डिज्नी-स्टार के अलावा सोनी, जी, टीवी-18 वायाकॉम और अमेजन जैसी कंपनियों ने मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए रुचि दिखाई है।

अन्य कंपनियां भी रेस में

इसके अलावा कई अन्य कंपनियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं है। इसकी ई-नीलामी 12 जून को होगी और माना जा रहा है कि बीसीसीआई को इससे करीब 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि मिल सकती है। बोर्ड ने टेंडर फॉर्म (आईटीटी) खरीदने की समयसीमा 10 मई तक तय की है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कंपनियों के अलावा अमेरिका दिग्गज कंपनी एप्पल ने मीडिया राइट्स को लेकर रुचि दिखाई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, पारदर्शिता महत्वपूर्ण होगी और बिक्री या अधिकारों से आने वाले राजस्व को भारत के घरेलू ढांचे, बेहतर बुनियादी ढांचे और क्रिकेट बिरादरी के कल्याण के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Advertisment

इस टेंडर को चार पैकेजों में विभाजित किया गया है क्योंकि टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों को अलग-अलग पार्टियों को एक ही समय में खेलों के एक छोटे समूह को प्रसारित करने की अनुमति देने के लिए अलग किया जाएगा। इसके अलावा दुनिया के दूसरे हिस्सों में लोगों के लिए अलग पैकेज होगा।

यहां पैकेज की चार श्रेणियां दी गई हैं

1. भारत उपमहाद्वीप के लिए टेलीविजन अधिकार

2. डिजिटल अधिकार

3. 18 मैचों का संग्रह (उद्घाटन खेल, प्लेऑफ खेल, वीकेंड डबल हेडर, और शाम के खेल)

4. शेष विश्व

बीसीसीआई ने इसकी बेस प्राइस करीब 33 हजार करोड़ रुपये तय किया है और बोर्ड को इससे ज्यादा कमाई की उम्मीद होगी। इसकी नीलामी दो दिनों तक होगी, जिसमें पहले दिन दो श्रेणियों की बिक्री होगी, जबकि शेष दो श्रेणियों की बिक्री दूसरे दिन होगी।

Advertisment
Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India