मुंबई फ्रेंचाइजी ने लॉन्च की 29,999 की कुर्सी तो फैन्स बोले- 'भाई इतने में तो साल भर का राशन आ जाएगा'

मुंबई फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर खुद की कुर्सी लॉन्च करते हुए पोस्ट शेयर की है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mumbai (Image Source: Twitter)

Mumbai (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की शुरुआत हार के साथ हुई है। 2 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में मुंबई को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, टूर्नामेंट अभी काफी लंबा चलने वाला है और टीम उम्मीद कर रही होगी कि आगामी मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए जगह बनाएगी।

Advertisment

फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। और वह फैन्स को अपने साथ जुड़े रहने के लिए लगातार नई-नई चीजें करती रहती हैं। इस बीच मुंबई फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर खुद की कुर्सी को लॉन्च करते हुए बिक्री के लिए शेयर किया है। फ्रेंचाइजी ने कुर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'दुनिया की पहली मुंबई इंडियंस चेयर के साथ स्टाइल में मुंबई इंडियंस का उत्साहवर्धन करें'।

इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, माना मुंबई के फैन्स है हम पर गरीब है अंबानी साहब समझने की गलती मत करो हमको।' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'गिफ्ट ही करदो भाई.. इतना लॉयल फैन हूं.. पिछले साल से टीम आरसीबी से भी बुरी खेल रही फिर भी सपोर्ट कर रहे...।' ऐसे ही अन्य रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

पहले मैच में मुंबई को मिली थी शिकस्त

मुंबई टीम की बात करें तो बैंगलोर के खिलाफ टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था। रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। वो तिलक वर्मा थे, जिन्होंने अकेले दम पर पारी को संभाले रखा और 84 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम के 171 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की।

इसके जवाब में बैंगलोर के ओपनर्स विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की और मैच एक तरफा कर दिया। डुप्लेसिस ने 73 रन बनाए, जबकि कोहली अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। उन्होंने 82 रनों की पारी खेली। अब मुंबई अपना दूसरा लीग मैच 8 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेलेगी।

Advertisment
Indian Premier League General News India Cricket News T20-2023 Mumbai Mumbai Indians Rohit Sharma