इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शाम 7.30 से खेल जाएगा। आईपीएल के इस हाई वोल्टेज मैच से पहले मुंबई के लिए चिंता के बादल बढ़ते नजर आ रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में जोफ्रा आर्चर के खेलने पर संशय लग रहा है।
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है आईपीएल डेब्यू
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियन खिलाड़ियों की चोट के कारण सबसे ज्यादा परेशान है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन पहले ही चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। मुंबई के लिए अब मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का चोट के कारण CSK के खिलाफ खेलने पर संशय है।
अगर आर्चर, चोट के चलते बाहर होते हैं तो अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक तीन सीजन तक टीम के साथ रहने के बावजूद मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू नहीं किया है। मुंबई टीम का खिलाड़ियों के चोट के कारण संतुलन बिगड़ रहा है। अर्जुन के पास आईपीएल में अपनी पहली कैप हासिल करने का एक बेहतरीन मौका है क्योंकि अगर वे खेलते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेंगे।
खराब फॉर्म से जूझ रहा है मुंबई (MI) का टॉप ऑर्डर
मुंबई के लिए आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को आरसीबी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई का टॉप ऑर्डर असफल नजर आया था। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी खराब फॉर्म से जूझ रहें है। मुंबई को अगर चेन्नई के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी हैं तो इन तीनों में से किसी एक का अच्छी बल्लेबाजी करना जरूरी है।