Advertisment

अब तक 2 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली के खिलाफ अपने 'ब्रह्मास्त्र' का करेगी इस्तेमाल

मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने दोनों मैचों में करारी हार के साथ अपने आईपीएल (IPL) 2023 अभियान की शुरुआत की है। रोहित शर्मा की...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dewald Brevis. (Photo Source: Twitter)

Dewald Brevis. (Photo Source: Twitter)

डेवाल्ड ब्रेविस - (Dewald Brevis) : मुंबई इंडियंस ने अपने दोनों मैचों में करारी हार के साथ अपने आईपीएल (IPL) 2023 अभियान की शुरुआत की है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच 8 विकेट से हारा था और उसके बाद होमग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना किया।

Advertisment

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को रन बनाने में मुश्किल हो रही है और वह MI की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं। बात यहां यह आ जाती है कि मुंबई फिलहाल अपनी पारी को स्थिर करने के लिए युवा, अनकैप्ड भारतीयों पर भरोसा जता रही है। 

DC vs MI: आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों को रखें अपने टीम में...

MI की मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी सबसे बड़ी परेशानी

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए और कम से कम क्रीज पर टीके रहने के लिए काफी संघर्ष किया है, जिससे मध्यक्रम बल्लेबाजों पर काफी दबाव बना है। हालाँकि, मुंबई इंडियंस के पास मिडल ऑर्डर में कैमरन ग्रीन, सूर्य कुमार यादव और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज हैं जो एक मजबूत मिडल ऑर्डर की ओर संकेत देते हैं लेकिन तीनों ने अभी तक वो टच नहीं दिखाया है। सिर्फ तिलक वर्मा ने रनों के लिए काफी संघर्ष किया है। 

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) हैं मुंबई के अलादीन का चिराग

मुंबई इंडियंस को अपने आईपीएल 2023 के अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए अपनी बल्लेबाजी की समस्या का समाधान करना होगा। मुंबई के पास अभी भी बहुत मैच बचे हुए हैं लेकिन अंक तालिका और नेट रन रेट को बढ़ाकर प्लेऑफ में जानें के लिए कप्तान रोहित शर्मा को अपने अलादीन के चिराग को बाहर निकालना ही होगा।

मुंबई के पास युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में सबसे घातक और टॉप क्लास बैट्समेन है। साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज को हमेशा से एबी डिविलियर्स की परछाई कहा जाता है। ब्रेविस की बल्लेबाजी स्टाइल बिल्कुल MR 360 की तरह ही है। इसलिए डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई के चिराग से कम नहीं हैं। डेवाल्ड ब्रेविस ने CPL और SA 20 में अपनी छाप छोड़ी है लेकिन रोहित शर्मा उन्हें IPL के अब तक मुकाबले में बेंच पर क्यों बैठा कर रखे हैं, यह समझ पाना बहुत मुश्किल है। 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai