आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। बुधवार 15 सितंबर को मुंबई इंडियस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच की प्रैक्टिस करवा रहे हैं।
वीडियो में ईशान किशन को एक स्पिनर की गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर जाते हुए कैच की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। इसके बाद पार्थिव पटेल ने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट अनमोल को गेंद थमाई और प्रैक्टिस करवाया। पोस्ट किये गये वीडियो में पार्थिव ने कहा कि अनमोल लेग साइड पर सामान्य गति से एक हाफ वॉली फेंक रहे हैं। मैं बाएं हाथ के सामान्य बल्लेबाज की तरह खड़ा हूं। जैसे ही वह गेंद फेंकेगें मैं दाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह स्विच हो जाऊंगा।
जिम सेशन जितना थका हुआ महसूस कर रहा
ईशान अपनी प्रैक्टिस सेशन में काफी तेज नजर आये, लेकिन अंत में वे काफी थक गये थे। प्रैक्टिस सेशन का समापन किशन के बल्ले से कुछ सीधे कैच लेने के साथ हुआ। दरअसल, आईपीएल का दूसरा चरण ईशान किशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पाने के लिए उत्सुक होंगे। ईशान ने कहा कि इस प्रैक्टिस सेशन में जिम जैसा थका हुआ महसूस कर रहा हूं। इस तरह के सेशन में आपको बहुत अधिक कैच नहीं पकड़ने होते, लेकिन ऐसे छोटे सेशन में काफी कड़े प्रैक्टिस होते हैं।
पिछला सीजन रहा था शानदार
अगर ईशान आईपीएल के आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। आईपीएल का पिछला सीजन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए शानदार रहा था। यूएई में ईशान ने 57.3 की औसत से 516 रन बनाए थे।