आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की नाबाद 40 रनों की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं सौरभ तिवारी ने भी 45 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये। टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि 36 रन के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट मंदीप सिंह (15) के रूप में गिरा। इसके बाद क्रिस गेल (1) जल्द आउट हो गये। राहुल के रूप में पंजाब को तीसरा झटका लगा है। वह 21 रन बनाकर आउट हुए। पोलार्ड ने सातवें ओवर में पहले गेल और फिर राहुल को आउट किया। खराब फार्म से जूझ रहे निकोलस पूरन ने एक बार फिर निराश किया। वह 2 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
इसके बाद एडिन मार्करम और दीपक हुड्डा ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। पंजाब का पांचवा विकेट एडिन मार्करम (42) रन के रूप में गिरा। दीपक हुड्डा भी 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। हरप्रीत बरार (14) और नाथन एलिस (6) रन की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस की धीमी शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बेहद धीमी शुरुआत की। चौथे ओवर में टीम को दो झटके लगे। रवि बिश्नोई ने पहले रोहित शर्मा (8) को आउट किया, फिर सूर्यकुमार (0) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और सौरभ तिवारी ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 61 रन तक पहुंचाया, जहां डी कॉक शमी की गेंद पर बोल्ड हो गये। डी कॉक ने 29 गेंदों में 27 रन बनाये।
मैच में मुंबई की वापसी
डी कॉक के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी ने मुंबई को मैच में वापसी करायी। दोनों ने 31 रनों की साझेदारी की। हालांकि सौरभ तिवारी 37 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। चार विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे कायरन पोलार्ड और पांड्या ने इसके बाद मुंबई को 19 ओवर में जीत दिलाई। मुंबई की टीम ने चार विकेट खोकर 137 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी 4 चौके और 2 छक्के लगाये। पोलार्ड (15) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिये। वहीं मोहम्मद शमी और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला।
केकेआर ने दिल्ली को हराया
वहीं आज खेले गये पहले मुकाबले की बात करें तो आईपीएल 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर के 10 अंक हो गए हैं और वह प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसार पर 127 रन बनाये। जवाब में कोलकाता ने टारगेट का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। धवन (24) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (1) भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें सुनील नरायन ने क्लीन बोल्ड किया। स्टीव स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये। उन्होंने 34 गेंदों पर 39 रन बनाये। पंत (39) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेटमायर (4), ललित (0), अक्षर (0), अश्विन (9), अवेश खान (5) कुछ खास नहीं कर सके। इस तरह दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सकी। केकेआर के लिए लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नरायन और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए।
नितीश राणा ने बनाये नाबाद 36 रन
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर (14) के रूप में 28 रन के स्कोर पर गिरा। राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल और नितीश राणा ने पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, गिल (30) को रबाडा ने आउट कर दिया। कप्तान मोर्गन (0), कार्तिक (12) जल्द पवेलियन लौट गये। इसके बाद नारायन और राणा ने पारी संभाला। नारायन (21) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नितीश ने फर्ग्यूसन के साथ मिलकर केकेआर को जीत दिलाई। नितीश (36) रन और फर्ग्यूसन (0) नाबाद रहे। दिल्ली के लिए अवेश खान ने तीन विकेट लिए। वहीं, नॉर्खिया, अश्विन, ललित और रबाडा को एक-एक विकेट मिला