आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को आज शाम 7:30 बजे लखनऊ और मुंबई के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि टूर्नामेंट के फाइनल में जानें काअ यही एक मौका है।
ऐसे में आज के मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी अहम हिस्सा रहने वाली है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर हरभजन सिंह ने लेग स्पिनर पीयूष चावला की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने IPL के इस सीजन में हर टीम को बता दिया है कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। जो यह मैच जीतेगा, वह क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से खेलेगा, वहीं जो हारेगा उसके लिए आईपीएल का सफर समाप्त हो जाएगा।
आपको बता दें कि, आमतौर पर चेपॉक का मैदान स्पिनरों की मदद के लिए जाना जाता है, इसलिए एलिमिनेटर मुकाबले में दोनों टीमों का फोकस अपने स्पिनर्स पर होगा। गौरतलब है कि, दोनों टीमों के पास गुणवत्ता वाले स्पिन गेंदबाज हैं। मुम्बई की निगाह अपने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला पर होगी, जो इस सीजन गेंद से कमाल कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में खूब फंसाया है। बता दें कि, चावला ने इस सीजन 14 मैच में 21.10 की औसत से 20 विकेट लिये हैं।
पीयूष चावला की तारीफ में हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पीयूष चावला की जमकर तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, "पीयूष चावला का विकेट लेने वाला सॉफ्टवेयर अद्भुत है। वह कमाल के गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी फिरकी से हर टीम के दिग्गजों को परेशान किया है। मैं इस खिलाड़ी के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि पिछले सीजन में उन्हें किसी भी टीम ने उपयोगी नहीं माना। इस सीजन में उन्होंने हर टीम को बता दिया है कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। मैं आपको बता दूं की इस खिलाड़ी का कोई मुकाबला नहीं है।"