Advertisment

"मुंबई का बाप है तू" वेंकटेश अय्यर ने लड़खड़ाते हुए जड़ा KKR के लिए शतक, ट्विटर पर आई MEMES की बाढ़

वेंकटेश अय्यर ने 203.92 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली।

author-image
Manoj Kumar
New Update
वेंकटेश अय्यर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 22 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई की कप्तानी इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने की क्योंकि रोहित पेट दर्द में थे। वहीं, मुंबई इंडियंस ने आज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू करवाया।

Advertisment

मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक छोर से विकेट संभालकर रखा।

उन्होंने 203.92 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली और लगभग 15 साल के बाद जाकर एक बड़ा रिकार्ड तोड़ा। दरअसल, कोलकाता की तरफ से आईपीएल के इतिहास में यह किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया दूसरा शतक है। पहला शतक ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2008 में लगाया था और उनके बाद आज तक कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के लिए शतक नहीं जड़ पाया है। लेकिन वेंकटेश अय्यर ने न सिर्फ यह कारनामा किया बल्कि इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवाया।

आइए देखें वेंकटेश अय्यर के शतक पर फैंस का रिएक्शन

Advertisment

कोलकाता ने शुरुआती झटकों के बाद खड़ा किया 185 रनों का स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और रहमानुल्लाह गुरबाज सस्ते में आउट हुए। जगदीशन जहां शून्य पर आउट हुए वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा ने भी कुछ खास नहीं किया और मात्र 5 रन बनाकर रितिक शौकीन का शिकार हुए।

टीम के लिए एक छोर से वेंकटेश अय्यर रन बना रहे थे लेकीन दूसरे बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पा रहे थे। शार्दुल ठाकुर ने 14 और रिंकू सिंह ने 18 रन बनाए तो वहीं आंद्रे रसेल ने 21 नाबाद रन बनाकर टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया। सबसे बड़ा योगदान इस मैच में वेंकटेश अय्यर का था। उनके 104 रनों की पारी के बदौलत ही कोलकाता इस मुकाबले में मुंबई को हरा सकती है।

Indian Premier League Venkatesh Iyer General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Mumbai Kolkata