शनिवार 30 अप्रैल को इंडियन टी-20 लीग 2022 के 44वें मैच में मुंबई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई और 51 रनों की शानदार पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इस मैच में अपना इंडियन टी-20 लीग डेब्यू करने वाले कुमार कार्तिकेय ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
बता दें कि मुंबई ने चोटिल अरशद खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर कुमार कार्तिकेय को 20 लाख में साइन किया। न केवल वह दल में शामिल हुए बल्कि राजस्थान के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका भी मिला। कार्तिकेय ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया और किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
कुमार कार्तिकेय के इस प्रदर्शन से खुश मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन नीता अंबानी ने स्पिनर की सराहना की। राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में फोन कॉल पर नीता अंबानी ने पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कार्तिकेय को मेंशन करते हुए उन्होंने कहा, आपने वास्तव में अच्छा खेला। बधाई हो। और आप हमेशा ऐसे ही चमकते रहें।
Pehla impression ho toh aisa! 😎
Kartikeya rightly deserved a Dressing Room POTM 🎖️ after his fine spell last night. 🌪️💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #RRvMI @Kartike54075753 MI TV pic.twitter.com/d1RUc46ou7
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2022
कौन हैं कुमार कार्तिकेय-
24 वर्षीय कुमार कार्तिकेय का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुआ। उनके पिता श्यामनाथ सिंह झांसी पुलिस में सिपाही हैं। इस समय उनका परिवार कानपुर में रहता है। कार्तिकेय को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद है। जब उन्होंने क्रिकेटर बनने के जिद्द को पूरा करने के लिए अपना घर छोड़ा, तो उन्होंने कसम खाई कि कुछ हासिल करने के बाद ही घर वापस लौटेंगे।
कुमार कार्तिकेय ने अपनी करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की, लेकिन उन्हों सफलता नहीं मिली। इसके बाद वह दिल्ली गए, जहां उन्हें अधिक अवसर नहीं मिले। इसके बाद उन्हें मध्यप्रदेश की टीम से खेलने का मौका मिला तो धीरे-धीरे क्रिकेट में अपना नाम बनाना शुरू किया, जिसका परिणाम हुआ कि उन्हें इंडियन टी-20 लीग में मुंबई की ओर से खेलने का अवसर मिला।