इंडियन टी-20 लीग 2022 के सुचारू संचालन के लिए मुंबई पुलिस तैयार, दिया सुरक्षा का आश्वासन

मुंबई पुलिस ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण के सुचारू रूप से संचालन के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण की शुरुआत अब से कुछ घंटों बाद होने वाली है। 26 मार्च शुक्रवार को गत चैंपियन चेन्नई और कोलकाता के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उद्घाटन मैच खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट 29 मई तक महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर खेला जाएगा। इसलिए मुंबई पुलिस ने आगामी टूर्नामेंट के सुचारू रूप से संचालन के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है।

Advertisment

मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के लिए कमर कसी

टूर्नामेंट के मुंबई चरण के दौरान शहर की पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया है और कहा है कि इस इस संबंध में मुंबई पुलिस की ओर से कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट होटल के बीच रास्ते की रेकी की अफवाह उड़ी थी, जिसे मुंबई पुलिस ने नकार दिया था और कहा कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली थी।

इस दौरान मुंबई पुलिस ने यह भी कहा कि न केवल वानखेड़े स्टेडियम बल्कि सीसीआई-ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टीम होटलों में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

दिल्ली टीम के बस पर हुआ था हमला

बता दें कि पिछले हफ्ते जब दिल्ली की टीम आगामी टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने के लिए मुंबई पहुंची थी, तो दिल्ली टीम के बस पर बदमाशों ने हमला किया था। इस घटना के बाद जिम्मेदार बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, घटना के दौरान किसी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को कोई चोट नहीं आई।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 में सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। क्योंकि दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और गुजरात के शामिल होने के बाद टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी और जडेजा को नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस सीजन जहां चेन्नई अपने खिताब का बचाव करेगी, वहीं अन्य टीमें इसे जीतने के लिए देख रही होंगी।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News