Advertisment

मुंबई की टीम में टायमल मिल्स की जगह शामिल हुए ट्रिस्टन स्टब्स

मुंबई के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह मुंबई ने ट्रिस्टन स्टब्स को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tymal Mills. (Photo Source: IPL/BCCI)

Tymal Mills. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में मुंबई की टीम ने संघर्ष किया है और वह 9 मैचों में से आठ मैच हारकर प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई है। इस बीच मुंबई को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है।

Advertisment

मुंबई के लिए टायमल मिल्स ने इस सीजन पांच मुकाबले खेले और 6 विकेट लिए। वहीं उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल स्टब्स ने 17 टी-20 मैच खेले हैं और 157.14 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए। इसके अलावा सीएसए टी-20 चैलेंज में वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने 48.83 की औसत और 183.12 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए।

ट्रिस्टन स्टब्स के इस प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई ने उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया है और जल्द ही वह मुंबई के स्क्वाड से जुड़ेंगे। अब यह देखना बाकी है कि वह इंडियन टी-20 लीग 2022 में मुंबई के लिए कब से उपलब्ध होंगे।

हार्दिक पांड्या अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलेंगे

वहीं मुंबई अपना अगला मुकाबला 6 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। गुजरात की अगुवाई कर रहे हार्दिक पांड्या पिछले सीजन तक मुंबई के लिए खेले थे। वहीं गुजरात की टीम भी टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। टीम अंकतालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या अपने पूर्व टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

इससे पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने अपना पिछला मैच जीता और आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ा। राजस्थान को हराने से पहले टीम इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने पहले आठ मैच हार चुकी थी। गुजरात के खिलाफ मुंबई अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai