Advertisment

रोहित शर्मा ने 2023 सीजन से पहले अन्य टीमों को किया सावधान!, बोले- दमदार वापसी करेगी मुंबई

रोहित शर्मा ने 2022 सीजन में मुंबई के प्रदर्शन पर बात की और कहा कि टीम की एकता अगले साल वापसी करने में मदद की करेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए इंडियन टी-20 लीग का 2022 सीजन एक बुरे सपने के जैसा गुजरा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 14 मैचों में से केवल 4 मैच जीती और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। टीम इतने खराब दौर से गुजरी कि उसे नौवें मैच में जीत हासिल हुई। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा, जिसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Advertisment

रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 19.14 की औसत और 120.17 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया। इस बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 2022 सीजन में फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन पर बात की और कहा कि टीम की एकता अगले साल मुंबई के वापसी करने में मदद की करेगी।

'टीम ने जो एकता दिखाई, उसे देखना अच्छा था'

रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा सीजन रहा, जिसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमने सीखा और पॉजिटिव रहे। टीम कैसे एक साथ रही और खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया, यह देखकर अच्छा लगा। अब हम अगले सीजन को कैसे देखते हैं और कैसे तैयारी करते हैं। सीजन में हम एक हाई लेवल पर खत्म करने में सफल रहे और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था। हम और मजबूती के साथ वापसी करने वाले हैं।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि टीम में एकता एक अच्छा संकेत है। मैंने किसी को उम्मीद खोते हुए नहीं देखा। पूरे टूर्नामेंट में हम एक परिवार की तरह रहे। वे ट्रेनिंग में अपना बेस्ट दे रहे थे और मुझे उन पर गर्व है। टीम में सौहार्द शानदार था। हमारा सिर्फ एक लक्ष्य था और हर कोई उसके लिए योगदान दे रहा था।

कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं की सराहना की। तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा खिलाड़ियों ने मुंबई के लिए कुछ प्रभावशाली पारियां खेलीं। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ भविष्य में विस्फोटक प्लेयर बनने जा रहे हैं। उन सबने ने अपना बेस्ट दिया और यह सीजन का सबसे सुखद हिस्सा था।

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai