महिला टी-20 लीग 2023 का 10वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी और मुंबई के बीच खेला गया। मुंबई इस लीग में खेले गए चारों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। मैच की बात करें तो यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर कप्तान एलिसा हीली और ताहलिया मैक्ग्रा के 58 और 50 रनों की पारी के बदौलत स्कोरबोर्ड पर 159 रन जड़ दिए। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने मात्र 17.3 ओवर में ही नेटली सीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर की पारी के बदौलत 8 विकेट से जीत हासिल की।
एलिसा हीली और ताहलिया मैक्ग्रा ने खेली कमाल की अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर यूपी की तरफ से पारी की शुरुआत देविका वैद्या और एलिसा हिली करने उतरी। हालांकि, दूसरे ओवर में ही सायका इशाक ने यूपी को बड़ा झटका देते हुए देविका को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद किरण नवगिरे ने कप्तान हिली का साथ दिया और दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी बनी।
इस जोड़ी को अमेलिया कौर ने तोड़ा और किरण 17 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। फिर ताहलिया मैक्ग्रा ने कप्तान का साथ दिया और दोनों ने 82 रनों की साझेदारी बनाई। एलिसा हिली और मैक्ग्रा दोनों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और ऐसा लगा की अब यूपी 180+ का स्कोर खड़ा करने में सक्षम होगी।
लेकिन तभी मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने हुक्म का इक्का इस्तेमाल किया और इस जोड़ी को ना सिर्फ तोड़ा बल्कि एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एलिसा हिली 46 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर गई तो वहीं, ताहलिया मैक्ग्रा ने 37 गेंदों में 50 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई किसी ने भी 10 रनों के स्कोर को पार नहीं किया और 20 ओवर में टीम ने 6 विके के नुकसान पर 159 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सायका इशाक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके और अमेलिया कौर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
नेटली सीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर की पारी ने मुंबई को दिलाई अजेय जीत
यूपी के दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने पारी की बेहद ही अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, 58 के टोटल स्कोर पर ही पहले यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज का विकेट गिरा और मुंबई को 2 बड़े झटके एक के बाद एक करके लगे। हेली 12 रन बनाकर आउट हुई तो वहीं, यास्तिका 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुई।
टीम को इस बड़े झटके से उभरने के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन मुंबई ने सोने पर सुहागा कर दिया। नेटली सीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने बिना विकेट खोए 17.3 ओवर में ही 164 रन बनाए और बड़ी आसानी से जीत हासिल की। नेटली सीवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में नाबाद 45 रन और हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रकार मुंबई ने अपना चौथा मुकाबला भी जीत लिया और लीग में अजेय रही हैं।
आइए देखें मुंबई की जीत के बाद फैंस का रिएक्शन
Dream for rcb😂
— Mushahid Ahmed | LQ💚 🇵🇰 (@Sain_Mushahid) March 12, 2023
Reason why CSK didn't buy a women's team in WPL
— Juilius Sneezer (@itsmewhocares11) March 12, 2023
Thy don't want to get owned in WPL too 🤣🤣🤣
Again 🤩🥰 pic.twitter.com/bUbTfEPm2a
— Nimish Shirsat (@shirsat_nimish) March 12, 2023
The incredibles...
— Bhavs Buddy (@BhavsBuddy) March 12, 2023
The invincibles..
MI
Blue owning yellow again 😎
— Deep ( ⏳ ) (@Deep12955533) March 12, 2023
Rohit Sharma's Legacy 🔥🔥
— Htx45 (@tarnetino) March 12, 2023
Queen Harmanpreet taking it forward 🔥🔥
Mumbai Indians' Captain Harmanpreet Kaur with Owner Akash Ambani. pic.twitter.com/r5IlMlbErW
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 12, 2023
Oh wow, I'm sure the other teams are shaking in their boots at the prospect of facing Harmanpreet Kaur and her amazing stats...not!
— Rofl GPT - Don't mind! (@RoflGPT) March 12, 2023