Advertisment

CSK vs MI: चेपॉक में टूटा मुंबई का घंमड, धोनी की सेना ने 6 विकेट से दी मात

author-image
Justin Joseph
New Update
CSK vs MI: चेपॉक में टूटा मुंबई का घंमड, धोनी की सेना ने 6 विकेट से दी मात

IPL 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई ने अपने घर में मुंबई को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ धोनी की टीम 13 अकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Advertisment

CSK के गेंदबाजों ने MI को 139 के स्कोर पर रोका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए आज रोहित शर्मा की जगह कैमरन ग्रीन और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, यह जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही और मुंबई इंडियंस को पहला झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। वह 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। दीपक चाहर ने एक ही ओवर में इशान किशन (7) और रोहित शर्मा (0) को आउट कर मुंबई के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

Advertisment

नेहाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए, जबकि स्टब्स ने 20 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा मुंबई का कोई और बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को छू नहीं पाया। एमआई निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी।

सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दीपक चाहर और तुषार पांडे ने 2-2 विकेट लिया।

CSK ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए मात्र 4.1 ओवर में 46 रन जोड़े। गायकवाड़ ने अरशद खान के एक ओवर में 20 रन मारे। लेकिन 30 के निजी स्कोर पर पीयूष चावला ने गायकवाड़ को चलता किया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (21) और अंबाती रायडू (12) जल्दी आउट हो गए।

वहीं दूसरे छोर से कॉनवे डटे रहे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। चेन्नई जब जीत से 10 रन दूर थी, तभी कॉनवे आकाश मधवाल का शिकार बने। उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौके की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने बस औपचारिकताएं पूरी की और चेन्नई ने 17.4 ओवर में 4 विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया।

शिवम दुबे 25* और एमएस धोनी 2* नाबाद लौटे। मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे पीयूष चावला जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा आकाश और ट्रिस्टन स्टब्स को 1-1 विकेट मिला।

 

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Mumbai Mumbai Indians Ishan Kishan CSK Rohit Sharma MS Dhoni Chennai