'मुन्ना भैया का बदला लेगा रिंकू', कालीन भैया के साथ नजर आए रिंकू सिंह तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पॉपुलर वेबसीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rinku Singh with Pankaj Tripathi

Rinku Singh with Pankaj Tripathi

आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात के खिलाफ लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताने वाले शानदार बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल के बाद भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में मालदीव में वेकेशन एंजॉय करते रिंकू सिंह की शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। इस बीच रिंकू सिंह की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह बॉलीवुड स्टार अभिनेता के साथ नजर आ रहे हैं।

Advertisment

मिर्जापुर के कालीन भैया के साथ नजर आए रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टीम के टी-20 स्क्वाड में नजर आ सकते हैं। रिंकू सिंह के अलावा यशस्वी को भी भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

इस बीच रिंकू सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पॉपुलर वेबसीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रिंकू सिंह सफेद शर्ट में तो पंकज त्रिपाठी कुर्ता और गमछा पहने दिख रहे हैं।

रिंकू सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर कालीन भैया कैप्शन के साथ फैंस के बीच शेयर की। रिंकू सिंह का अलीगढ़ के गरीब परिवार से यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। रिंकू ने करियर के शुरुआती दिनों में क्रिकेट जारी रखने के लिए लोगों के घरों में पोछे लगाने तक का काम किया था। 2018 में कोलकाता के खरीदने के बाद से रिंकू सिंह की जिंदगी बदल गई।

Advertisment

आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ लगाए थे 5 गेंदों पर 5 छक्के

बता दें कि कोलकाता के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के लिग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तेज गेंदबाज यश दयाल की पांच लगातार गेंदों पर पांच छक्के जड़कर कोलकाता को शानदार जीत दिलाई थी। आईपीएल के इस सीजन में रिंकू ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 मुकाबलों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Rinku Singh India Cricket News T20-2023 Twitter Reactions West Indies