Advertisment

Murali Vijay : मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की देख रहे थे राह

क्रिकेटर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेटर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी 30 जनवरी को दोपहर के वक्त अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने सभी फैन्स को उनका सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा।

Advertisment

शेयर किया इमोशनल नोट

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, आज विनम्रता के साथ मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। 2002-2018 का सफर मेरे जीवन का सबसे शानदार वर्ष रहा, क्योंकि भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खेल के सर्वोच्च स्तर पर था।

मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार द्वारा मुझे अवसर देने के लिए आभारी हूं। उन्होंनें कहा, 'टीम के सभी साथियों, कोचो, मेंटर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए, आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, और मैं आप सभी को मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मदद के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।'

Advertisment

फैन्स को शुक्रिया कहते हुए मुरली विजय ने कहा, अंतरराष्ट्रीय खेल के उतार-चढ़ाव में मेरा समर्थन करने वाले फैन्स के लिए, मैं आप सभी के साथ बिताए पल को हमेशा संजोकर रखूंगा और आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहा है।

अंत में मैं अपने परिवार और दोस्तों को करियर के दौरान बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। वे मेरे मजबूत स्तंभ रहे हैं और उनके बिना मैं वह हासिल नहीं कर पाता जो आज हासिल कर पाया हूं।

हाल ही में दिया था ये बयान

Advertisment

इससे पहले मुरली विजय ने कहा था, भारतीय बोर्ड के साथ मेरा नाता लगभग समाप्त हो चुका है। मैं विदेशों में मौके देखना चाहता हूं। मैं अभी कॉम्पिटिटीव क्रिकेट खेलना चाहता हूं। भारत में यह धारणा बन गई है कि 30 साल का होते ही क्रिकेटरों को नजरअंदाज किया जाने लगता है। हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है।

मुरली विजय ने 61 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 105 पारियों में 38.29 की औसत से 3982 रन बनाए हैं। इसमें 15 अर्धशतक और 12 शतक शामिल है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 17 वनडे और 9 टी-20 मैच भी खेले हैं।

Cricket News India General News