Advertisment

मुरली विजय एक बार फिर TNPL लीग 2022 से करेंगे अपने करियर की शुरुआत

लगभग 2 साल के बाद फिर से क्रिकेट मैदान पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय, TNPL 2022 में दिखेंगे खेलते हुए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मुरली विजय एक बार फिर TNPL लीग 2022 से करेंगे अपने करियर की शुरुआत

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय लगभग एक 2 साल के अंतराल के बाद क्रिकेट के खेल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च होने के समय मुरली विजय ने टीकाकरण कराने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुरली विजय को क्रिकेट खेलने से निलंबित कर दिया था। दरअसल, BCCI के नियमों के अनुसार हर कान्ट्रैक्ट में रहने वाले खिलाड़ियों को टीकाकरण कराना जरूरी था।

Advertisment

बात करें इस समय की तो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन की शुरुआत 23 जून से हो चुकी है। मुरली विजय इस बार रूबी त्रिची वॉरीयर्स की तरफ से बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। पहले मुरली विजय लाइका कोवई किंग्स की तरफ से खेलते थे। इस टूर्नामेंट को लेकर 38 वर्ष के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह अब लंबे समय तक खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं।

मुरली विजय ने कहा, "अब मैं वापस अपने रास्ते पर हूं। इस साल मैं TNPL में भाग ले रहा हूं और लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का मन बना कर आया हूं। मैंने खेल से एक निजी ब्रेक लिया था ताकि मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूं। अभी मैं पूरी तरफ से फिट हूं और अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन की पूरी कोशिश करूंगा।"

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि उनकी टीम ने 2006 सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ राज्य स्तरीय T20 टूर्नामेंट की पहली विजेता रह चुकी है। 61 टेस्ट मैच का अनुभव रखने वाले इस खिलाड़ी ने बताया कि यह टूर्नामेंट राज्य के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका है।

मुरली विजय ने कहा कि, "तमिलनाडु टीम T20 फॉर्मेट की शुरुआत की पहली चैंपियन रह चुकी है। TNPL राज्य के खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। TNPL ने कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं जिसमें से 6-7 खिलाड़ियों ने इंडियन टी-20 लीग के लिए मैच खेले हैं और कुछ ने भारत के लिए मैच खेले हैं।"

बता दें कि TNPL एक महीने के लिए सिंगल-राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में आठ टीमों को एक-दूसरे से खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।

India General News T20-2022 India Domestic Cricket TNPL Tamil Nadu Premier League 2023