इंडियन टी-20 लीग के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक राशिद खान को जब हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया तो सभी को बड़ी हैरानी हुई। हालांकि स्पिन जादूगर को इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा नीलामी से पहले गुजरात फ्रेंचाइजी ने साइन किया और टीम का उपकप्तान नियुक्त किया।
हाल ही में इंडियन टी-20 लीग 2022 के 21वें मैच में गुजरात का सामना हैदराबाद से हुआ और राशिद खान को पुरानी टीम के साथियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। इस बीच हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों राशिद खान को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया।
मुरलीधरन ने बताया क्यों रिटेन नहीं किए गए राशिद खान
सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच के दौरान बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा, हम राशिद खान को अपने साथ बनाए रखना चाहते थे, लेकिन हम उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्हें रिलीज करना पड़ा। बता दें कि गुजरात ने 15 करोड़ रुपये में राशिद खान को साइन किया था। गुजरात ने इतनी ही राशि हार्दिक पांड्या के लिए भी खर्च किए।
टीम का साथ छोड़ने से पहले राशिद खान हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने हैदराबाद के लिए 76 मैच खेले और 93 विकेट लिए। राशिद खान इस सीजन भी अच्छे फॉर्म में है और अब तक चार मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
हैदराबाद बनाम गुजरात मैच की बात करें तो केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने गुजरात को आठ विकेट से हराया। इस सीजन हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और टीम ने अपने पहले दो मैच गंवाए थे। लेकिन टीम ने वापसी की और बैक-टू-बैक दो मुकाबले जीते।
गुजरात के खिलाफ हैदराबाद के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया। शर्मा ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि विलियमसन ने 46 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं पूरन ने 18 गेंदों में तेज तर्रार 34 रन बनाए। हैदराबाद का अगला मुकाबला शुक्रवार 15 अप्रैल को कोलकाता से होगा।