ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया, फिर शादी की अटकलों पर कहा अभी डेट कर रहा हूं

ललित मोदी ने ट्विटर पर साफ किया उन्होंने सुष्मिता सेन से शादी नहीं की है, बल्कि वे उन्हें डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया, फिर शादी की अटकलों पर कहा अभी डेट कर रहा हूं

Lalit Modi and Sushmita Sen: (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताते हुए सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद उनके शादी की अटकलें लगनी शुरू हो गई। हालांकि बाद में ललित मोदी ने ट्विटर पर इस बात को साफ किया कि उन्होंने सुष्मिता सेन से अभी शादी नहीं की है, बल्कि वे उन्हें डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।

Advertisment

दरअसल ललित मोदी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि वे परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर के बाद लंदन लौट आए हैं। साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया और कहा एक नई शुरुआत आखिरकार एक नया जीवन। जिसके बाद दोनों की शादी की खबरें मीडिया में चली तो ललित मोदी ने दूसरा पोस्ट करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि वे डेट कर रहे हैं, अभी शादी नहीं की है। लेकिन जल्द ही शादी कर लेंगे।

ललित मोदी ने दी सफाई

उन्होंने ट्वीट किया, 'बस स्पष्ट करने के लिए। शादी नहीं की, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी एक दिन होगा।' सुष्मिता सेन ने भी हाल ही में अपनी बेटियों के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें शेयर की। अब ललित मोदी के पोस्ट से यह पता चलता है कि वह भी उनके साथ थे।

बात करें ललित मोदी की तो इंडियन टी-20 लीग के पीछे उनका ही हाथ था कि टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ और उसके बाद लोकप्रियता की सीमा लांघती चली गई। ललित मोदी ने 2008 से 2010 तक इंडियन टी-20 लीग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इसके बाद 2013 में बीसीसीआई ने उन पर अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

वहीं सुष्मिता सेन की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने खुलासा किया था कि वह तीन बार शादी करने के करीब पहुंची, लेकिन हर बार नहीं हो सका। उन्होंने मजाक में कहा कि भगवान ने उन्हें बचा लिया। पूर्व मिस यूनिवर्स ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार आर्या 2 वेब सीरीज में नजर आई थीं।

Advertisment
Cricket News India General News