in

‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’, रिकी पोंटिंग ने लॉन्च की Ponting Wines तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लिए मजे

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली ड्यूटी फ्री के साथ मिलकर रिकी पोंटिंग ने ‘Ponting Wines’ लॉन्च की।

RICKY PONTING
RICKY PONTING

17 मई यानी आज आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब के नजरिए से आज का मुकाबला काफी अहम है। आज के मुकाबले में जीतकर पंजाब प्लेऑफ की रेस में बना रहेगा। लेकिन अगर पंजाब आज हार जाता हैं तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी।

वहीं दिल्ली प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और अब पंजाब का काम बिगाड़ने को देखेगी। मुकाबले से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग द्वारा ‘Ponting Wines’ को दिल्ली में लॉन्च करने की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

रिकी पोंटिंग ने की Ponting Wines लॉन्च

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली के फैंस क्रेजी हो गए हैं, क्योंकि दिल्ली ड्यूटी फ्री ने रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर Ponting Wines लॉन्च की। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 मई को एक स्पेशल इवेंट में वाइन कंपनी दिल्ली ड्यूटी फ्री ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर ‘पोंटिंग वाइन्स’ को भारत में लॉन्च किया है।

दिल्ली के हेड कोच पोंटिंग भी वहां मौजूद थे, क्योंकि उन्होंने कुछ स्पेशल -एडिशन की ‘पोंटिंग वाइन्स’ बोतलों और कूकाबुरा क्रिकेट बैट पर साइन किए थे। अब उस समय की पोंटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस ने वायरल तस्वीर पर कई मजेदार कमेन्ट शेयर किए हैं।

बता दें कि पोंटिंग वाइन्स को ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार वाइन्स में गिना जाता है। रिकी पोंटिंग और एक पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रेलियाई वाइनमेकर बेन रिग्स ने साथ मिलकर इसको शुरू किया था। रिग्स उच्च गुणवत्ता वाली वाइन बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

भारत में पोंटिंग वाइन्स को लॉन्च करके बहुत खुश हूं- रिकी पोंटिंग

पोंटिंग वाइन के लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि  क्रिकेट और बढ़िया शराब दोनों का बडा प्रसंशक होने के नाते मैं पोंटिंग वाइन्स को भारतीय मार्केट में पेश करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। भारत मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और मुझे यहां अपने अनोखे प्रशंसकों के साथ पोंटिंग वाइन्स की असाधारण गुणवत्ता और स्वाद शेयर करके खुशी हो रही है। 

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

 

Gambhir-and-Punjab-Kesari

‘आप जनता के सेवक हो, इतना संवेदनशील होनी की जरूरत नहीं’, पंजाब केसरी के खिलाफ मानहानि मुकदमे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गंभीर को लगाई फटकार

LSG vs RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

IPL 2023 एलिमिनेटर में RCB और LSG के फिर से भिड़ने की संभावना, फैन्स बोले- ‘लगता है स्क्रिप्ट तैयार हो रहा’