/sky247-hindi/media/post_banners/Wmac3smg2VWpFF0GR1ux.png)
IPL fan. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा संस्करण में हर मैच के दौरान पसंदीदा टीमों व खिलाड़ियों के प्रशंसक स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। ये प्रशंसक अलग-अलग और अनोखे अंदाज में स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। शुक्रवार को कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गये मैच के दौरान ऐसे ही एक प्रशंसक ने सभी का ध्यान खींचा।
मैच के दौरान प्रशंसक को एक पोस्टर पकड़े हुए देखा गया, जिस पर लिखा था, 'मेरी प्रेमिका मुझसे कहती है, मैं या इंडियन टी-20 लीग में से एक चुनो, तो मैं यहां इंडियन टी-20 लीग देखने आ गया।' इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
When you love IPL more than your girlfriend😂#IPL2022#KKRvSRHpic.twitter.com/2y3ksMSmRx
— OPJAT33 (@OPJAT333) April 15, 2022
चेन्नई-बैंगलोर मैच के दौरान महिला प्रशंसक की तस्वीर वायरल
इसके अलावा इस सप्ताह की शुरुआत में गत चैंपियन चेन्नई और बैंगलोर मैच के दौरान एक महिला प्रशंसक की भी तस्वीर वायरल हुई। तस्वीर में महिला प्रशंसक पोस्टर पकड़े दिखाई दी, जिसमें लिखा था, तब तक शादी नहीं करुंगी, जब तक कि बैंगलोर इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीत नहीं जाती।
वायरल होने के बाद इसी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा था, 'अभी उसके माता-पिता के बारे में चिंतित हूं।'
Really worried about her parents right now.. #CSKvsRCBpic.twitter.com/fThl53BlTX
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 12, 2022
इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में मुंबई को जीत की तलाश
दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और गुजरात के शामिल होने के साथ इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन दो महीने तक चलेगा। मैचों की संख्या भी बढ़कर 74 हो गई है, जिसमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं। चल रहे सीजन में सभी टीमों ने अब तक अपने बेल्ट के तहत जीत दर्ज की है, लेकिन पांच बार की चैंपियन मुंबई ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है।
वह अपने पहले पांच मुकाबलों में हारने के बाद अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 16 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेल रही है और उम्मीद की जा रही है कि वह इस मैच में जीत दर्ज करेगी।