31 मार्च से शुरु हुए आईपीएल के 16वें सीजन का पहला क्वालिफायर 23 मई को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। चेन्नई ने मुकाबले को 15 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 28 मई को उनको क्वालिफायर 2 की विजेता टीम से खिताबी भिड़ंत होगी।
चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में पिच को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को फैसला लेने वाली थी। बहरहाल गुजरात ने टॉस जीता, लेकिन टीम मैच जीतने में नाकाम रही।
गुजरात को दर्शन नालकंडे की नो-बॉल पड़ी महंगी
टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फील्डिंग का फैसला किया। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया था। हालांकि, दर्शन नालकंडे ने अपने पहले ही ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को गिल के हाथों कैच आउट करा दिया था, लेकिन नो-बॉल के चलते गायकवाड़ को जीवनदान मिल गया।
इसका फायदा उठाते हुए गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन जड़कर चेन्नई को 172 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। गायकवाड़ के अलावा कॉनवे ने 40 रन और जडेजा ने 22 रनों की अहम पारियां खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने अच्छी शुरुआत के बावजूद बीच के ओवरों में लगातार गिरते विकट गंवाए। इसके चलते मुकाबला 15 रनों से हार गई।
गुजरात के लिए शानदार फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल के 42 रनों के अलावा अफगानी ऑलराउंडर राशिद खान ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आखिरी तक जीत दिलाने का प्रयास किया, नाकाम रहे। गुजरात निर्धारित ओवरों में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बता दें कि गुजरात को दर्शन नालकंडे की दूसरे ओवर में फेंकी गई नो बॉल काफी महंगी पड़ी. जब गायकवाड़ आउट हुए थे तो उस समय वह केवल 2 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
यहां देखिए नो बॉल पर गायकवाड़ के आउट होने का वीडियो
Gaikwad: From🙁 to 🤩
— JioCinema (@JioCinema) May 23, 2023
A twist of fate sees Ruturaj maximize with the bat in #GTvCSK ⚔️#IPLPlayOffs #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @ChennaiIPL pic.twitter.com/dOfabAaXTS