20-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नामीबिया ने क्वॉलीफाइंग राउंड में श्रीलंका को 55 रनों से हराया। शुरुआती झटको से उबरते हुए पहले नामीबिया ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद नामीबिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब श्रीलंका के लिए सुपर-12 की राह आसान नहीं होगी।
108 रन पर ढेर हुए एशियाई चैंपियन
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन नामीबिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में ही श्रीलंका के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। तेजी से रन बनाने के चक्कर में कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। 74 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका की आधी टीम वापस लौट गई।
नामीबिया की शानदार गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को पूरी ध्वस्त कर दिया और 19 ओवर में 108 के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए सिर्फ दो बल्लेबाजों ने 20 का आंकड़ा छूआ। राजपक्षे ने 20 रन और कप्तान शनाका ने 29 रन बनाए। नामीबिया के लिए वीज, बर्नार्ड, शिकोंगो और फ्रिलिंक ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं जेजे स्मिट को 1 विकेट मिला।
स्मिट-फ्रिलिंक ने की शानदार साझेदारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत बेहद खराब हुई और पावरप्ले में ही शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि शुरुआती झटकों से उबरते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नामीबिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में फ्रिलिंक और स्मिट की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई।
यान फ्रिलिंक और जेजे स्मिट की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। फ्रिलिंक ने 28 गेंदों में 4 चौके की मदद से 44 रन बनाए। जबकि स्मिट ने 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं अन्य गेंदबाजों 1-1 विकेट हासिल किया।