/sky247-hindi/media/post_banners/xmzJ3urZfLzPzPGxQqLQ.jpg)
(Photo Source: Twitter)
SKY247.net ट्राई सीरीज में सोमवार को खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 5 विकेट पर 265 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नामीबिया ने निकोल लॉफ्टी ईटन के अर्धशतकीय पारी और एरास्मस (48) व विजे( नाबाद 48) की मदद से 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ओमान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर ओमान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान मकसूद का यह फैसला सही साबित किया और पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को फ्रिलिंक ने कश्यप को आउट कर तोड़ा। कश्यप ने 25 रन बनाए।
इसके बाद जतिंदर सिंह और शोएब खान ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जतिंदर सिंह ने 86 गेंदों में 74 रन बनाये। शोएब खान ने भी 86 रनों की शानदार पारी खेली। मध्य क्रम में जीशान मकसूद ने 29 रन और खवार अली ने 33 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार ओमान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने नामीबिया को दिलाई जीत
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। स्टीफन बार्ड 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के दो विकेट और गिरे। लॉरेन्स (14) और क्रेग विलियम्स (22) पवेलियन लौट गए।
इसके बाद एरास्मस और निकोल लॉफ्टी ईटन के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस शतकीय साझेदारी को बिलाल खान ने एरास्मस को आउट कर तोड़ा। वह 63 रन की पारी खेलकर आउट हुए। एरास्मस भी 48 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरा और समित (39) व डेविड विजे (48) रन बनाकर नाबाद लौटे।
नामीबिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 266 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। निकोल लॉफ्टी ईटन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।