Advertisment

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बाहर हुए नसीम शाह, जानें कारण

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही सात मैचों की टी-20 सीरीज से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Naseem Shah ( Image Credit: Twitter)

Naseem Shah ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही सात मैचों की टी-20 सीरीज के शेष मैचों से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह बाहर हो गए हैं। वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार की इसकी जानकारी दी।

Advertisment

नसीम शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला, लेकिन उसके बाद उन्हें अगले तीन मैचों में आराम दिया गया। वहीं पांचवें टी-20 मैच से पहले उन्हें बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें निमोनिया से ग्रसित बताया गया। हालांकि, तबीयत में सुधार होने पर गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई।

इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, नसीम शाह होटल में वापस लौट आए हैं, जहां वह सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।'

एशिया कप 2022 में की शानदार गेंदबाजी

Advertisment

आपको बता दें कि नसीम शाह ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया और अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को शाहीन अफरीदी की कमी महसूस नहीं होने दी, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर थे। वहीं शाह 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इसके बारे में फिलहाल बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है।

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त होने के बाद 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। वहां बाबर आजम एंड कंपनी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में शामिल होगी। सीरीज का फाइनल 14 अक्टूबर को होगा।

इसके बाद तीनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेंगी।20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 23 अक्टूबर को एमसीजी में चिर प्रतिद्वंदी भारत से भिड़ेगा। इससे पहले मेन इन ग्रीन कुछ अभ्यास मैच खेलेगी। उम्मीद की जा रही है कि शाहीन अफरीदी तब तक फिट हो जाएंगे और मेगा टूर्नामेंट में खेलेंगे।

Cricket News General News T20-2022 Pakistan England Pakistan vs England 2022