in

इंग्लैंड ने एशेज के लिए अपेक्षाकृत अनुमानित टीम चुनी : नासिर हुसैन

इंग्लैंड टीम ने रविवार को एशेज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड टीम ने रविवार को एशेज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। वहीं इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाले एशेज के लिए अपेक्षाकृत अनुमानित टीम चुनी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अपनी टीम में तेज गेंदबाज साकिब महमूद और लेग स्पिनर मैट पार्किंसन या मेसन क्रेन को शामिल कर सकता था।

उन्होंने कहा साकिब पहले भी इंग्लैंड टीम के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट खेल चुके हैं और इस साल के शुरुआत में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी भी की थी, जिसके लिए उनकी प्रशंसा हुई।

इंग्लैंड को गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लानी चाहिए

नासिर हुसैन ने आगे कहा कि जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन के टीम में शामिल न होने पर साकिब उनकी जगह ले सकते थे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को अपनी गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लानी चाहिए और एक लेग स्पिनर को टीम में रखना चाहिए था। इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई जोखिम लिए और अनकैप्ड खिलाड़ी के बिना एक बहुत ही अनुमानित टीम एशेज के लिए चुनी है और मुझे सबसे ज्यादा साकिब महमूद और पार्किंसन का टीम में शामिल न होना हैरान करता है।

हुसैन ने कहा जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में साकिब के होने से इंग्लैंड गेंदबाजी को मजबूती मिलती और लेग-स्पिन के लिए डॉम बेस की जगह पार्किंसन को टीम में होना चाहिए था। उन्होंने कहा एक कप्तान के तौर पर मैं रिस्ट स्पिन के गेंदबाजी के साथ जाता, अगर पार्किंसन नहीं, तो मेसन क्रेन को शामिल करता।

2011 के बाद से नहीं जीता टेस्ट

नासिर हुसैन ने कहा मैं केविट पीटरसन और बेन स्टोक्स जैसे आत्मविश्वासी क्रिकेटर के समान लियाम लिविंगस्टोन को टीम में चुनता, जो अपनी स्वाभाविक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बना सकता है। लिविंगस्टोन ने 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक टी20 शतक बनाया है।

हुसैन ने यह भी कहा कि बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से टीम में संतुलन बनाने में परेशानी होगी। इंग्लैंड ने 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और यह ऑस्ट्रेलिया के लिए मददगार साबित होगा।

Indian Football Team ( Image Credit: Twitter)

सुनील छेत्री के गोल से भारत ने नेपाल को 1-0 से हराया, कप्तान छेत्री ने की महान फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

Hasan Ali. (Photo Source: Getty Images)

टी20 विश्व कप से पहले हसन अली ने कहा- पाकिस्तान दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है