Advertisment

एशेज सीरीज से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज वॉर्न की कमेंट्री को लेकर नाथन लियोन ने दिया चौंकाने वाला बयान

नाथन लियोन ने क्रिकइंफो से बातचीत में वॉर्न को याद करते हुए कहा कि, 'वॉर्न के बगैर इस बार बहुत अजीब लगने वाला हैं, चारों ओर उदासी छाई हुई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shane-Warne-and-Nathan-Lyon

Shane-Warne-and-Nathan-Lyon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 209 रनों से जीत दर्ज करके क्रिकेज जगत की एकमात्र टीम बन गई है, जिसने सभी अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस अहम मुकाबले में खेले इकलौते स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में मिलाकर पांच विकेट चटकाए थे।

Advertisment

इस बीच चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में ही इंग्लिश टीम के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 जून से 20 जून तक एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले नाथन लियोन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मैं वॉर्न की कमेंट्री को इस एशेज में खूब मिस करूंगा- नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाजों में शीर्ष स्थान रखते हैं। शेन वॉर्न ने 2007 में जब संन्यास लिया, तब उनके नाम 145 मैचों में 708 टेस्ट विकेट थे। वह मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज में भी वॉर्न के नाम 36 टेस्ट में 195 विकेट हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं।

Advertisment

वॉर्न ने एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद कमेंट्री में हाथ आजमाया और पिछले कई सालों से बतौर कमेंटेटर पूरी तरह इस प्रोफेशन को इन्जॉय किया। हालांकि, इस साल खेली जाने वाली एशेज में फैंस वॉर्न की कमेंट्री को जमकर मिस करने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले साल थाईलैंड में छुट्टी पर गए वॉर्न की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

इस बीच 16 जून से खेले जाने वाले एशेज के पहले मुकाबले से पहले नाथन लियोन ने क्रिकइंफो से बातचीत में वॉर्न को याद करते हुए कहा कि, 'वॉर्न के बगैर इस बार बहुत अजीब लगने वाला है, चारों ओर उदासी छाई हुई है। उनको क्रिकेट की दुनिया में हर रोज कई दफा याद किया जाता है। इस साल की एशेज में फैंस और मैं उनकी आवाज नहीं सुन सकेंगे,  माइक के पीछे वॉर्न महान रिची बेनॉड जैसे बन जाते थे। उनमें कमेंट्री का भी अद्भूत कौशल था।'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2021-2022 सीजन में इंग्लैंड को घर में 4-0 से हराकर एशेज ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Test cricket Australia Cricket News General News England Nathan Lyon Ashes 2023 Ashes