भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इंग्लिश काउंटी में अनुबंध करने वाले नए भारतीय सदस्य बन गए हैं, उन्होंने 'केंट' के साथ करार किया है। सैनी भारतीय घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के ओर से खेलते हैं और इंडियन टी-20 लीग में वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। वह आखिरी बार भारत के लिए जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में खेले थे।
सैनी तीन काउंटी चैंपियनशिप मैच और पाँच रॉयल लंदन कप मैच खेलेंगे, जो उनके वीजा मंजूरी के बाद ही होगा। सैनी पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने काउंटी अनुबंध किया है। सैनी के पहले लंकाशायर के लिए वाशिंगटन सुंदर, ससेक्स के लिए चेतेश्वर पुजारा, वारविकशायर के लिए क्रुणाल पांड्या और मिडलसेक्स के लिए उमेश यादव ने अनुबंध किया है।
सैनी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में बताया कि, "काउंटी क्रिकेट खेलना मेरे लिए शानदार मौका है और मैं हर मैच में अपना 100 प्रतिशत योगदान देना चाहूँगा।"
हम नवदीप के तेज गेंदबाजी का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित हैं: पॉल डाउटन
सैनी कीवी के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ खेलेंगे, साल 2018 के बाद से वह दूसरे कार्यकाल के लिए टीम में वापसी करेंगे। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे भी टीम में हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है की केवल दो विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। ऐसे में किन दो खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी यह देखना मजेदार होगा। केंट इस सीजन में चोटिल होने और खराब पिचों के कारण विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
केंट के डायरेक्टर पॉल डाउटन ने कहा कि, "ऐसे साल में जहां हमारे लिए विकेट लेना मुश्किल हो गया है, हम नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज की गुणवत्ता को टीम में शामिल करने का अवसर पाकर उत्साहित हैं।"
सैनी ने दो टेस्ट मैच, आठ वनडे और 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले इंडिया के खेले हैं। सैनी ने 53 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 91 पारी में 28.81 की औसत से 148 विकेट अपने नाम किए हैं। सैनी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आँकड़ें 6/32 के हैं। 29 साल के इस गेंदबाज ने पिछले महीने लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत के वॉर्म अप मैच में 55 रन देकर 3 विकेट झटके थे।