in

“तेरा बाप है वो BS*K” नवीन उल हक ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक तो फैंस ने कुछ ऐसे उतारा भूत

कोहली आज के मैच में बस 1 रन बनाकर आउट हुए और नवीन को उनका मजाक उड़ाने का मौका।

विराट कोहली नवीन

IPL की लड़ाई अक्सर मैदान पर ही खत्म हो जाती है, लेकिन ऐसा लगता है कि अफगानिस्तान और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और विराट कोहली की लड़ाई अभी और लंबी चलेगी। गौरतलब है कि यह जंग हाल ही में LSG और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के के दौरान शुरू हुआ था। लो स्कोर वाले थ्रिलर मैच के दौरान दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी और फील्ड पर गरमा-गरमी भी देखने को मिली थी। नवीन की वजह से गौतम गंभीर और विराट कोहली भी आपस में लड़ गए थे। जिसके बाद नवीन उल हक पर 50 प्रतिशत जबकि कोहली और गंभीर पर उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

सबको लगा बात यही खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा सोचना फैंस की भूल थी। अब दोनों खिलाड़ी फील्ड के बाहर एक-दूसरे को निशाना बनाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी डाल रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने अब तक एक दूसरे का नाम नहीं लिया है। इंस्टाग्राम पर इसकी शुरुआत कोहली की तरफ से देखने को मिली थी। दरअसल, गत चैंपियन, गुजरात टाइटन्स और LSG के बीच मैच के दौरान, विराट कोहली ने रिद्धिमान साहा और राशिद खान के लिए इंस्टाग्राम  स्टोरी डाली थी और उनकी सराहना की थी। कोहली ने गुजरात की गेंदबाजी की तारीफ की। माना जा रहा है कि कोहली GT का समर्थन कर रहे थे क्योंकि नवीन जायंट्स का हिस्सा हैं।

अब नवीन उल हक ने उड़ाया कोहली का मजाक

इस बीच, आज खेले जा रहे मैच में नवीन उल हक ने कोहली को लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली है। इस स्टोरी में उन्होंने अपने टेलीविजन के स्क्रीनशॉट की फोटो क्लिक की थी। फ्लैट स्क्रीन पर, पीयूष चावला दिखाई दिए, जबकि नवीन थाली में आम खा रहे थे।

ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली आज के मैच में बस 1 रन बनाकर आउट हुए और नवीन को उनका मजाक उड़ाने का मौका।

हालांकि, नवीन की इस हरकत पर फैंस बेहद ही गुस्सा हुए आइए देखें उनका रिएक्शन 

 

RINKU SINGH AND LEE

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली हुए रिंकू सिंह के जबरा फैन, तारीफ में कह दी बड़ी बात

MI vs RCB

“भाई तू टीम बना ले, बैटिंग आमिर खान कर लेगा”, रोहित शर्मा की एक और फ्लॉप पारी पर आई MEMES की बाढ़