Advertisment

एलिमिनेटर में कोहली-कोहली के नारों पर नवीन उल हक का चौंकाने वाला बयान

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के हाथों 81 रनों से मिली शर्मनाक हार के साथ लखनऊ के आईपीएल सफर का भी अंत हो गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Naveen

Naveen

आपको याद होगा कि 1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था। वो मुकाबला नवीन की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ कोहली के साथ हुई उनकी झड़प के लिए भी खूब याद रखा जाएगा।

Advertisment

हालांकि, उस मुकाबले में बैंगलोर ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। कोहली-गंभीर और नवीन के बीच हुई झड़प के बाद कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस और नवीन पर 50 फीसदी मैच फीस बतौर जुर्माना लगाया गया था।

उस मुकाबले में कोहली से भिड़ने के बाद नवीन को LSG के अगले सभी मैचों में फैंस ने कोहली-कोहली चिल्लाकर खूब चिढ़ाया। इस बीच 24 मई को चेन्नई के चेपॉक के मैदान में मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में भी कोहली फैंस नवीन को परेशान करते नजर आए ।

मुझे इससे मोटिवेशन मिलता है- नवीन उल हक

Advertisment

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के हाथों 81 रनों से मिली शर्मनाक हार के साथ लखनऊ के आईपीएल सफर का भी अंत हो गया है। हालांकि, लखनऊ की ओर से अफगानी तेज गेंदबाज नवीन और युवा यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन बल्लेबाजों के बेहद खराब प्रदर्शन के चलते लखनऊ को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैदान में फैंस के कोहली-कोहली चिल्लाने पर सवाल किया गया तो नवीन ने जवाब देते हुए कहा, 'जब फैंस इस तरह कि हरकत करते हैं तो मुझे अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाने में मदद करता है। मैं चाहता हूं जब मैं मैदान पर मौजूद रहूं लोग इस तरह किसी का भी नाम का जाप करें। इससे मुझे मोटिवेशन मिलता है, और मैं अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर पाता हूं।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं ऐसे शोर पर ध्यान नहीं देता, बस अपने गेम पर फोकस रखता हूं। एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इस तरह के समय में शांत रखना होता है। साथ ही जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो फैंस आपके नाम के भी नारे लगाते है।'

Advertisment

मीडिया के सामने दिया गया नवीन का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल बयान पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए नवीन ने 4 विकेट चटकाए थे।

यहां देखिए नवीन के बयान पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Lucknow Indian Premier League Twitter Reactions