भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। फैन्स को मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, तो वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले से पहले मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं। अलूर में प्रैक्टिस के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर पहुंच चुकी है।
नागपुर की पिच पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीरीज के पहले मैच में टर्न की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने पहले ही बैंगलोर के केएससीए स्टेडियम में चार दिवसीय कैंप के दौरान टर्न वाली पिचों पर अभ्यास किया। उन्होंने इस दौरे पर अभ्यान मैच नहीं खेला।
बता दें कि भारत में पिछली बार 2016/17 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी और सीरीज के बाद यह काफी चर्चा का विषय रहा था। ऐसे में इस बार कंगारू टीम पहले से ही तैयारी करके आई है।
नागपुर पिच का मुआयना करते हुए स्मिथ की तस्वीर वायरल
इस बीच 7 फरवरी यानी मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए। इन तस्वीरों में स्टीव स्मिथ, डेविन वॉर्नर और अन्य खिलाड़ियों को नागपुर पिच की बारिकी से मॉनिटरिंग करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद क्या था, कुछ ही घंटों में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
इसके बाद फैन्स ने स्टीव स्मिथ और अन्य कंगारू खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने सैंड पेपर घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ‘सैंड तो मिल गई, अब पेपर भी जुगाड़ लेता हूं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ये तो अभी से घोड़ी बन रहा है।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैमरामैन नजर बनाके रखो इस पर कोई भरोसा नहीं।’
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के लिए भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज काफी अच्छा रहा था। उन्होंने आठ पारियों में 71.28 की औसत से 499 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Cameraman Nazar banake Rakho iss par, Koi bharosa nahi
— AnuP MaHapatrA (@am_i_anup) February 7, 2023
Sand to mil gayi, ab paper bhi jugaad leta hoon
— Adit Jain (@thenameisadit) February 7, 2023
Bas bhai dekh liya hai ab Century maar de 🥺
— Shikhar 🚩 (@Cricketislife49) February 7, 2023
Aussies are quiet serious than Indian players for this series
— Last Bencher (@lastbencher070) February 7, 2023
Just zoom in on his face and let us see the tears in the eyes!😁
— elaichi_chai (@elaichi_chai) February 7, 2023
Bhayankar turning pitch hai
— AJ Amit (@ajamit64) February 7, 2023
Mukhota Green Ka Hai Andar Se Rank Turner Hi Hai. Dikhawati Pitch 🤣😂
— Manish Agarwal (@mannagarwal720) February 7, 2023
Yeh toh aabhi se hi ghodi bann rha h
— Shubham Dubey (@stupendousDubey) February 7, 2023
Pitch ka khauf
— Teayakkar (@T__Chai) February 7, 2023
Hagega yaha pe kya? 😂
— Akash 🇮🇳 (@ViratBomB) February 7, 2023