/sky247-hindi/media/post_banners/O0E9fWLR8qGTpPeSFwWr.jpg)
TNPL 2023
8 जुलाई को टीएनपीएल के सातवें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। सलेम क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस अहम मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स और मदुरै पैंथर्स आमने सामने थी। सी हरि निशांत की कप्तानी वाली मदुरै पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस तरह नेल्लई ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मदुरै पैंथर्स निर्धारित ओवरों में 207 रन ही बना सकी। इसके चलते मदुरै पैंथर्स को 4 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ मदुरै पैंथर्स का टीएनपीएल 2023 का सफर खत्म हो गया है।
निधिश राजागोपाल की शानदार बल्लेबाजी ने नेल्लई को दिलाई जीत
टीएनपीएल के बेहद रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स ने मदुरै पैंथर्स को 4 रन से हारकर लीग से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ नेल्लई किंग्स दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाने में कामयाब हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेल्लई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें जी अजितेश ने 30 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन और निधिश राजागोपाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरै पैंथर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को 14 रनों के स्कोर पर कप्तान सी हरि निशांत के रूप में पहला झटका लगा। हालांंकि, सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर ने 26 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर मदुरै की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। उनके पवेलियन लौटने के बाद वी आदित्य ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर मदुरै को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
जिसमें स्वप्निल सिंह ने 30 गेंदों पर 48 रन बनाकर बखूबी साथ दिया। मगर आखिरी ओवर की दो गेंदों पर मदुरै को जीत के लिए दो छक्कों यानी 12 रनों की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद सरवनन केवल एक ही छक्का लगाने में कामयाब रहे। जिसके चलते रोमांचक मुकाबले में मदुरै को 4 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)