12 जून से शुरू हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में 14 जून को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला सी हरि निशांत की कप्तानी वाली सीचेम मदुरै पैंथर्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जहां नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगंस और त्रिची के बीच के मुकाबले में ड्रैगंस भी 6 विकेट से मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
किंग्स की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त हुए सीचेम मदुरै पैंथर्स
टीएनपीएल में 14 जून को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला एसएनआर क्रिकेट ग्राउंड में नेल्लई रॉयल किंग्स और सीचेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। मुकाबले में मदुरै पैंथर्स के कप्तान सी हरि निशांत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बुरा साबित हुआ। टीम को पहला झटका एस कार्तिक के रूप में 3 रनों के स्कोर लगा।
इसके बाद टीम थोड़ा संभल ही रही थी कि के डीबन लिंगेश के रूप में दूसरा बल्लेबाज 24 रनों के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गया। हालांकि इसके बाद सी हरि निशांत ने 51 गेंदों पर 64 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को निर्धारित ओवरों में 126 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स ने कप्तान अरुण कार्तिक और निधिश राजागोपाल की क्रमश: 12 गेंदों में 32 रन और 26 गेंदों में 42 रनों की जबरदस्त पारियों की मदद से 14वें ओवर की चौथी गेंद पर ही चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। नेल्लई रॉयल किंग्स के लिए एस मोहन प्रशांत ने 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
ड्रैगंस के लिए वरुण चक्रवर्ती ने की मैच शानदार गेंदबाजी
दिन का दूसरा मुकाबला त्रिची और डिंडीगुल ड्रैगंस के बीच उसी मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर त्रिची के कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 19.1 ओवरों में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ड्रैगंस के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाएं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ड्रैगंस ने शिवम सिंह की 30 गेंदों में 46 रनों की पारी की बदौलत 31 गेंदें शेष रहते मुकाबला जीत लिया।