Advertisment

TNPL 2023 के छठे मुकाबले के आखिरी ओवर में हुआ बड़ा ड्रामा, जानकार बोलेंगे IPL भी फेल है

TNPL: तमिलनाडू प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में कल यानी 16 जून को लीग के छठे मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।

author-image
Manoj Kumar
New Update
TNPL 2023

TNPL 2023: 12 जून से शुरु हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का छठा मुकाबला 16 जून को शाहरुख खान की कप्तानी वाली लाईका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच कोयंबतूर के एसएनआर क्रिकेट मैदान में खेला गया। लाईका ने स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन की गजब की बल्लेबाजी के मदद से निर्धारित ओवरों में नेल्लई रॉयल किंग्स को जीत के लिए 182 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी नेल्लई रॉयल ने आखिरी ओवर में घटे ड्रामे के बावजूद 4 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisment

TNPL 2023 जी अजितेश के शानदार शतक ने दिलाई नेल्लई रॉयल को दूसरी जीत

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में कल यानी 16 जून को लीग के छठे मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। नेल्लई रॉयल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। लाईका किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 2 रनों के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद सुरेश कुमार और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। साई सुदर्शन के 52 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी ने लाईका किंग्स को निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों तक पहुंचने में मदद की। नेल्लई रॉयल की ओर से एम पोइयामोझी ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाएं।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने महज 1 रन के स्कोर पर कप्तान अरुण कार्तिक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्री निरंजन और जी अजितेश की शानदार 76 रनों की साझेदारी ने नेल्लई की लड़खड़ाती पारी को संभाला ही नहीं बल्कि जीत की नींव भी रखी। आखिरी ओवर  में आउट होने से पहले जी अजितेश ने 60 गेंदों में 112 रनों की पारी खेलकर मैच को लगभग नेल्लई की झोली में डाल दिया, लेकिन आखिरी ओवर में हुए ड्रामे ने सभी की सांसे थाम दी।

Advertisment

TNPL के आखिरी ओवर में हुया भयंकर ड्रामा

दरअसल नेल्लई को आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी, क्रीज पर शतकीय पारी खेलने वाले जी अजितेश और आर मिथुन मौजूद थे। मिथुन ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर जी अजितेश को स्ट्राइक दी। अजितेश ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर 4 गेंदों पर 8 रनों पर ला दिया। लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर केवल सिंगल रन आने के बाद चौथी गेंद पर अजितेश रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। नेल्लई को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 7 रनों की जरुरत थी। मैदान पर आए ऑलराउंडर पोइयामोझी ने छक्का जड़कर स्कोर बराबर  करके अगली गेंद पर नेल्लई को मुकाबला जीतवा दिया।

यहां देखिए आखिरी ओवर का पूरा ड्रामा

Advertisment

T20-2023 Cricket News Chennai India Domestic Cricket TNPL Tamil Nadu Premier League 2023