तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हर रोज एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। टीएनपीएल के सातवें सीजन का 23वां मुकाबला कल यानी 1 जुलाई को इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में अरुण कार्तिक की कप्तानी वाली नेल्लई रॉयल किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया।
खेले गए इस मुकाबले में नेल्लई रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, डिंडिगुल ड्रैगन्स को 160 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे डिंडीगुल ड्रैगन्स ने विमल कुमार की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 3 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ डिंडीगुल ड्रैगन्स 6 मुकाबलों में 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
विमल कुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ड्रैगन्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान बाबा इन्द्रजीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नेल्लई रॉयल के लिए कप्तान अरुण कार्तिक ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की पारी खेली। अरुण कार्तिक के अलावा एनएस हरीश ने नाबाद 34 रनों की पारी खेलकर नेल्लई को 159 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज 30 से अधिक रन नहीं बना पाया। ड्रैगन्स के लिए सुबोत भाटी और एम मथिन्नन ने शानदार गेंदबाजी करवाते हुए 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन्स के लिए सलामी बल्लेबाज विमल कुमार ने सुबोध भाटी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचाया। विमल कुमार ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर 62 रन बनाकर राजागोपाल के हाथों रनआउट हुए। वहीं सुबोध भाटी ने 39 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर मोहन प्रशांत का शिकार हुए। इनके बाद बाबा इन्द्रजीत ने सुबोत भाटी के साथ मिलकर टीम को 3 गेंदें शेष रहते जीत दिलवाई। इस जीत के साथ ड्रैगन्स ने 6 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज कर ली है। वहीं नेल्लई रॉयल इस हार के बावजूद 8 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है।