/sky247-hindi/media/post_banners/JKJGEneFugz9AvLytlZl.jpg)
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और रणजी ट्रॉफी विजेता कोच मनोज प्रभाकर को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रभाकर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। नेपाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चतुर बहादुर चंद ने बताया कि प्रभाकर को एक साल के लिए अनुबंधित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनर कुछ दिनों में नेपाल आ जाएंगे और ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।
कोच नियुक्त होने के बाद मनोज प्रभाकर ने कही ये बातें
स्कॉटलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप लीग टू खेलकर लौटने के बाद पुबुदु दसनायके के पद से इस्तीफा देने के बाद नेपाल की टीम बिना कोच के थी। बता दें कि प्रभाकर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली, राजस्थान और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कोचिंग की है।
नेपाल टीम का कोच नियुक्त होने के बाद प्रभाकर ने कहा कि वह नेपाल क्रिकेट संघ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि, 'क्रिकेट में नेपाल की रुचि, उनकी प्रतिभा और कौशल स्तर को देखते हुए मैं वास्तव में नेपाल क्रिकेट टीम को मजबूत करने और काम करने के लिए उत्सुक हूं।'
भारत के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे मैच खेलें
आपको बता दें कि मनोज प्रभाकर ने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रभाकर ने अपना आखिरी टेस्ट 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अप्रैल 1984 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ 1996 में खेला था। गेंदबाजी ऑलराउंडर प्रभाकर ने 39 टेस्ट में 96 विकेट और 130 वनडे मैचों में 157 विकेट लिए। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 120 था। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और नौ अर्द्धशतक के साथ 1,600 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में 10858 रन बनाए। उनका उच्चतम वनडे स्कोर 106 था।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो मनोज प्रभाकर ने 154 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 7000 से अधिक रन बनाए हैं और 385 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1987, 1992 और 1996 वनडे विश्व कप में भी खेला। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले प्रभाकर ने एक मैच में ओपनिंग भी की।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)