Advertisment

टी-20 क्रिकेट में आने वाला है नया नियम? पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दिए बड़े संकेत

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि "सुपर सब्स्टीट्यूट" नियम की शुरुआत टी-20  फॉर्मेट में  "गेमचेंजर" साबित हो सकती है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

शुक्रवार, 16 सितंबर को ईडन गार्डन्स में भारत महाराजाओं और टीम वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक विशेष चैरिटी मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में एक सुपर-सब नियम पेश किया गया। इस नियम के अनुसार प्रत्येक टीम के लिए एक सुपर विकल्प यानि "सुपर सब्स्टीट्यूट" होगा जिसका उपयोग वे मैच की किसी भी पारी में 10 ओवर पूरे होने के बाद कर सकते हैं।

इस नियम पर टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि "सुपर सब्स्टीट्यूट" नियम की शुरुआत टी-20  फॉर्मेट में  "गेमचेंजर" साबित हो सकती है। बता दें कि इस नियम में टीमों को मैच शुरू होने से पहले इन "सुपर सब्स्टीट्यूट" खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी होती है।

रवि शास्त्री ने बताया इस नियम को गेम चेंजर

Advertisment
लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के कमिश्नर रवि शास्त्री को लगता है कि इस नियम का लागू होना गेम चेंजर हो सकता है। जिस तरह हर साल क्रिकेट में विकास हो रहा है उसे ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व कोच का कहना है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रवि शास्त्री ने कहा, "मैं इस खेल को हर समय विकसित होते देखता हूं। कौन जानता है कि कल को कुछ ऐसा हो की इस नियम का उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाए। हैरान होने की बात नहीं क्योंकि यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बड़े बदलाव संभव हैं। खासकर ऐसे टूर्नामेंट में जहां आपके पास नियमों के दीवार नहीं हैं। आप इस तरह के टूर्नामेंट में या यहां तक ​​​​कि इंडियन टी-20 लीग, या बिग बैश में अपने नियम बना सकते हैं। यदि आप कुछ नया प्रयोग करना चाहते हैं या कोशिश करना चाहते हैं, तो यही वो जगह है।"
Advertisment

इंडिया महाराजा ने जीता लीजेंड्स लीग क्रिकेट का स्पेशल मैच

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के स्पेशल मैच में यूसुफ पठान (50*) और तन्मय श्रीवास्तव (54) की शानदार पारियों की बदौलत इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

Cricket News General News Legends League Cricket LLC