/sky247-hindi/media/post_banners/HAdTcCREysjRX0p6c8Cr.jpg)
Dubai Cricket Stadium( Image Credit: Twitter)
पुरुष और महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शुक्रवार को नए नियमों का ऐलान किया गया। नये नियम के अनुसार टी-20 मैचों में धीमी ओवर रेट पर पेनाल्टी का नियम लागू किया गया है। इसके साथ ही मैच के दौरान वैकल्पिक ड्रिंक्स इंटरवल का भी प्रावधान हुआ है।
नये नियम के मुताबिक यदि कोई टीम तय समय में अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो उस समय पर बाकी के बचे हुए ओवरों के लिए एक फील्डर को 30 गज के दायरे के बाहर कम करना होगा। बता दें कि अभी नियमों के मुताबिक पावरप्ले को छोड़कर बाकी समय टीमें 5 फिल्डर को बाहर रख सकती हैं। हालांकि अगर अब किसी टीम ने ओवर डालने में देरी को तो आखिरी समय में टीमों को अपना एक फील्डर 30 गज के अंदर रखना होगा।
वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक का प्रावधान
क्रिकेट कमेटी ने बदलाव की सिफारिश की थी, जो नियमित रूप से सभी प्रारूपों में खेल में सुधार के तरीकों पर चर्चा करता है। यह विचार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित दी हंड्रेड टूर्नामेंट में इस तरह का नियम देखने के बाद आया। एक अन्य बदलाव के रूप में प्रत्येक पारी के बीच में दो मिनट और तीस सेकंड का वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक लिया जा सकता है, बशर्ते कि प्रत्येक सीरीज की शुरुआत में सदस्यों के बीच सहमति हो।
इन नये नियमों के अंतर्गत पहला मैच 16 जनवरी को जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं 18 जनवरी को महिला टीमों दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच होगा।
जहां तक भारत का सवाल है, उन्हें अपना अगला टी-20 मैच फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेलना है। कैरेबियाई टीम तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। सीरीज का पहला टी-20 मैच 15 फरवरी को खेला जाना है।