क्रिकेट दुनियाभर में फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है। हालांकि क्रिकेट फुटबॉल की तरह दुनियाभर में नहीं खेला जाता, लेकिन धीरे-धीरे इसमें बदलाव आ रहा है। अब बहुत सारे देश क्रिकेट की ओर आकर्षित हो रहे हैं। दुनियाभर में कई क्रिकेट लीगों की शुरुआत पिछले 2-3 सालों में हुई है। अब इस संख्या में और इजाफा होता दिख रह है। हाल ही में आई खबर के अनुसार ग्रीस में 12 मई को एक नई टी-20 लीग शुरू हो चुकी है।
ग्रीस में नई टी-20 लीग की शुरुआत
क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। क्रिकेट का विस्तार अब यूरोपीय देशों में भी होने लगा है। हाल ही में आई खबर के मुताबिक ग्रीस में 12 मई से घरेलू क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई है। जिसका नाम ‘ओलंपिया डी20’ रखा गया है। यह टूर्नामेंट केवल चार दिनों के लिए होगा। जिसकी शुरुआत 12 मई से शुरू होगा और 16 मई को खत्म होगा। फाइनल मुकाबला पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाएगा।
4 दिन तक चलने वाला इस टूर्नामेंट का स्पॉन्सर स्काई247 होगा। स्काई247 ने इससे पहले भी कई सफल टूर्नामेंटों का आयोजन करवाया है। जिनमें अबू धाबी टी-10 लीग, पीएसएल और एलपीएल जैसे कई शानदार क्रिकेट लीग शामिल है। इसलिए इसमें कोई दोराय नहीं हैं कि ओलंपिया डी20 भी एक सफल लीग के रूप में उभरेगा।
बता दें कि ग्रीस ने ग्वेर्नसे में 1990 के यूरोपीय क्रिकेटर कप में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत की और तब से यूरोपीय क्रिकेट परिषद टूर्नामेंट में लगातार भाग लिया था। ग्रीस में क्रिकेट मुख्य रूप से कोर्फू द्वीप पर खेला जाता है वैसे ग्रीस में क्रिकेट इतना लोकप्रिय नहीं है। लेकिन ओलंपिया डी20 जैसा टूर्नामेंट जरूर युवाओं को क्रिकेट के प्रति आकर्षित करेगा और करियर चुनने के लिए प्रेरित करेगा।
यहां देखिए, ओलंपिया डी20 के पूरे शेड्यूल, तारीख, समय और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
1. ओलंपिया डी20 में भाग लेने वाली चार टीमें
पेसिफिक स्टार्स
टोयम वॉरियर्स
यूएससी ब्लास्टर्स
DGTX स्ट्राइकर्स
2.ओलंपिया D20 पूरा शेड्यूल और मैच का समय
शुक्रवार, 12 मई
पेसिफिक स्टार्स बनाम टोयम वारियर्स ( सुबह 11:30 बजे से )
यूएससी ब्लास्टर्स बनाम DGTX स्ट्राइकर्स ( दोपहर 3:30 बजे से)
पेसिफिक स्टार्स बनाम यूएससी ब्लास्टर्स (शाम 7 बजे से)
शनिवार, 13 मई
पेसिफिक स्टार्स बनाम DGTX स्ट्राइकर्स ( सुबह 11:30 बजे से )
यूएससी ब्लास्टर्स बनाम टोयम वारियर्स ( दोपहर 3:30 बजे से)
रविवार, 14 मई
पेसिफिक स्टार्स बनाम टोयम वारियर्स (सुबह 11:30 बजे से )
यूएससी ब्लास्टर्स बनाम DGTX स्ट्राइकर्स ( दोपहर 3:30 बजे से)
टोयम वारियर्स बनाम DGTX स्ट्राइकर्स (शाम 7 बजे से)
सोमवार, 15 मई
पेसिफिक स्टार्स बनाम यूएससी ब्लास्टर्स ( सुबह 11:30 बजे )
टोयम वारियर्स बनाम DGTX स्ट्राइकर्स ( दोपहर 3:30 बजे से)
पेसिफिक स्टार्स बनाम DGTX स्ट्राइकर्स (शाम 7 बजे से)
मंगलवार, 16 मई
टोयम वारियर्स बनाम यूएससी ब्लास्टर्स ( दोपहर 12:30 बजे से )
फाइनल , शाम 4:30 बजे से
ओलंपिया D20 की लाइव स्ट्रीमिंग
ओलंपिया D20 2023 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में क्रिकट्रैकर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी।